Shahnawaz Hussain: नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर शाहनवाज हुसैन की दो टूक, तेजस्वी का रोना-गाना लगा रहेगा
BJP Reaction: दिल्ली में आयोजित 'इंडिया' गठबंधन की रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था. वहीं, सोमवार को तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी.
Shahnawaz Hussain: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज (01 अप्रैल) दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मोदी की गारंटी को चीनी गारंटी बताया है. इस पर शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजकल तेजस्वी यादव को गाना भी गा रहे हैं. गाना भी इतनी जोर से गाते हैं कि आवाज भी मधुर नहीं रह पाता है. प्रैक्टिस अच्छे टोन में कर उन्हें गाना गाना चाहिए. गाना भी गाते हैं और लोगों को गाना समझ में भी नहीं आता है. गाना-रोना तो चलता ही रहेगा. जीतेंगे मोदी ही, आएंगे मोदी और छाएंगे मोदी.
बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी- शाहनवाज हुसैन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह तो कोर्ट का मामला है और कोर्ट ही समझे. इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ यह भी उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां से वह बिहार की जनता को संबोधित करेंगे और हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके संबोधन के साथ ही हम 40 की 40 सीटें इस बार जीत हासिल करेंगे. वहीं, जितने लोग इकट्ठा होकर मोदी जी को पानी पीकर गाली दे रहे हैं उससे बिहार की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को और ज्यादा वोट देगी.
तेजस्वी यादव ने पीएम पर बोला था हमला
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव ने दिल्ली में कल पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी जी कहते हैं कि उनकी गारंटी मजबूत गारंटी है. गारंटी की बात करते हैं हम बोलते हैं मोदी जी की गारंटी वैसे ही गारंटी है जैसे चीनी माल होता है. दो-चार बार इस्तेमाल करोगे और वह गारंटी जो है खत्म हो जाता है. टूट जाता है और खराब हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Nityanand Rai: लोकतंत्र के मुद्दे पर I.N.D.I.A केंद्र को क्यों घेर रहा है? नित्यानंद राय का आया जवाब