पटना: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Elections) में कैंडिडेट को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. महागठबंधन और एनडीए (NDA) ने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. वहीं, आज (9 मार्च) बीजेपी (BJP) द्वारा जारी एमएलसी कैंडिडेट (BJP MLC Candidates) की लिस्ट की खूब चर्चा हो रही है. इस लिस्ट में तीन लोगों के नामों का एलान किया गया है. इसमें पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम शामिल है. लिस्ट जारी होने के बाद एक तरफ डॉ. लाल मोहन गुप्ता (Dr. Lal Mohan Gupta) और अनामिका सिंह (Anamika Singh) की खूब चर्चा हो रही है तो दूसरी तरफ शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) का टिकट कट गया. इस पर मंथन जारी है.


मुंगेर के रहने वाले हैं डॉ. लाल मोहन गुप्ता 


बीजेपी ने जिस डॉ. लाल मोहन गुप्ता पर विश्वास जताई है वे मुंगेर से आते हैं. डॉ. लाल मोहन गुप्ता मुंगेर बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान में जमुई जिला बीजेपी के प्रभारी हैं. बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय के अध्यक्षीय कार्यकाल में उनको मुंगेर का जिलाध्यक्ष बनाया गया था. वहीं, लाल मोहन गुप्ता अति पिछड़ा समाज से आते हैं. तांती जाति से आते हैं. वहीं, पार्टी की ओर से अनामिका सिंह को महिला उम्मीदवार बनाया गया है. अनामिका सिंह बीजेपी के महिला प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों को संभाल चुकी हैं. पहली बार एमएलसी उम्मीदवार बनाया गया है.


शाहनवाज हुसैन को नहीं मिली जगह


हालांकि, बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन और संजय पासवान का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने बिहार एमएलसी चुनाव में मुसलमान और पासवान का टिकट काट दिया है. कहा जा रहा है कि अल्पसंख्यक बिरादरी से आने वाले बड़े चेहरों में एक शाहनवाज हुसैन को लेकर बीजेपी लोकसभा चुनाव में कोई बड़ी रणनीति बना सकती है. वहीं संजय पासवान लंबे समय से दलित चेहरे के रूप में बीजेपी की प्रमुख पहचान रहे हैं, लेकिन दोनों का पत्ता गुल हो गया है.


इन 11 सदस्यों का हो रहा है कार्यकाल पूरा


बिहार विधान परिषद के जिन 11 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने वाला है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. इसके अलावे पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, विप के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो और बीजेपी नेता संजय पासवान शामिल हैं. 


ये भी पढे़ं: Bihar MLC Elections: बीजेपी ने बिहार MLC कैंडिडेट के नामों का किया एलान, लिस्ट में पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल