Bihar Political Crisis: बिहार की नई NDA सरकार में BJP अपने पिछले मंत्रिमंडल को दोहराएगी? शाहनवाज हुसैन को मिलेगी जगह!
Bihar NDA Government: नीतीश के इस्तीफे के बाद एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल की भी चर्चा होने लगी है. मंत्रिमंडल में बीजेपी की क्या भूमिका होगी?
पटना: बिहार एकबार फिर एनडीए (NDA) की सरकार बनने जा रही है. इस सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को चुनी है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम के लिए भी इन दोनों नामों पर बीजेपी ने मुहर लगाई है. इन सब के बीच कई सवाल भी उठ रहे हैं. क्या बीजेपी अपने पिछले मंत्रिमंडल को दोहराएगी? क्या शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) बनेंगे मंत्री? वहीं, इन सब सवालों का जवाब भी कुछ देर में मिल जाएगा.
शाहनवाज हुसैन को बनाया गया था उद्योग मंत्री
बिहार में पिछली एनडीए सरकार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया था. शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री बनाया गया था. बीजेपी विधायक नितिन नवीन को पथनिर्माण मंत्री बनाया गया था. नीरज कुमार सिंह को पर्यावरण मंत्री बनाया गया था. बता दें कि पिछली एनडीए सरकार की शपथ के दौरान बीजेपी कोटे से कुल 9 लोग मंत्री बनाए गए थे जबकी जेडीयू कोटे से 8 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. इनमें एक निर्दलीय सुमित सिंह भी मंत्री बनाया गया था. इसके साथ ही बीएसपी की टिकट पर चुनाव जीते जमा खान को भी जगह मिली थी. बाद में इस मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था.
शाहनवाज हुसैन के नाम की चर्चा
वहीं, इसकी चर्चा तेज हो गई है कि क्या बीजेपी पिछले मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी या कुछ नए चेहरों को जगह मिलेगी? हालांकि डिप्टी सीएम के रूप में नामों की लगभग-लगभग घोषणा हो चुकी है. इसमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार नाम शामिल है. पिछले बीजेपी मंत्रिमंडल में एक नाम की खूब चर्चा हो रही थी. वो नाम शाहनवाज हुसैन का था. शाहनवाज हुसैन अच्छा काम भी कर रहे थे. लगातार बिहार में उद्योग के विकास के क्षेत्र में काम भी कर रहे थे. इस बार भी उनके नाम को लेकर काफी चर्चा चल रही है.
ये भी पढे़ं: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम? सामने आई बड़ी खबर