पटना: बिहार के उद्योग मंत्री सह बीजेपी (BJP) नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लिया. साथ ही सहयोगी रहे मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस मुकेश सहनी को बीजेपी ने ही अपने कार्यकर्ताओं को लगाकर जिताने का काम किया, अपनी सीट देकर एमएलसी बनाया, वे बीजेपी से बगावत कर रहे थे.


अपनी राजनीति चमका रहे थे सहनी


मंत्री ने वीआईपी नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सहनी अपने काम को ठीक से नहीं कर पा रहे थे. वे गरीबों का हक मारने का काम कर रहे थे. गरीबों की सेवा करने के बजाय वो हेलीकॉप्टर से घूम-घूमकर अपनी राजनीति चमका रहे थे. यही कारण है कि बीजेपी ने उनको बाहर का रास्ता दिखाया है.


Ram Navami 2022: रामनवमी को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट, भक्ति के नाम पर उधम मचाने वालों से निपटने की है पूरी तैयारी


राम के नाम का बीजेपी में बहुत सम्मान


मुकेश साहनी के राम-रावण वाले बयान पर पलटवार करते हुए शाहनवाज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मोदिया' और योगी आदित्यनाथ को 'योगिया' कहना कहां तक जायज है. उनको इसी बात की सजा मिली है. राम के नाम का हमारे पार्टी में बहुत सम्मान है.


वहीं, बिहार विधानसभा में आरजेडी नेताओं द्वारा द कश्मीर फाइल्स फिल्म की टिकटों के फाड़े जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि फिल्म में कश्मीरियों का दर्द दिखाया गया है, जिसे लोगों ने महसूस किया है. विपक्ष को इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं है. इसलिए वो इस मुद्दे पर भी राजनीति करने से गुरेज नहीं कर रहा है. द कश्मीर फाइल्स बेहतरीन फिल्म है. यही वजह है कि विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.


यह भी पढ़ें -


Gold Diamond Loot: बिहार में बड़ी लूट, ज्वेलरी शॉप से करीब 1 करोड़ के आभूषण ले भागे बदमाश, 6 की संख्या में आए थे अपराधी


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कितना जानते हैं? टाई के चलते 8वीं कक्षा में नहीं हुआ था पटना में एडमिशन, पढ़ें पूरी स्टोरी