पटना: बॉलीवुड मूवी पठान (Bollywood Movie Pathan) को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ा हुआ है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग के रिलीज होते ही बवाल मचा है. इस गाने में अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा पहने भगवा रंग के एक वस्त्र को लेकर विवाद है जिसके चलते कई राज्यों में शाहरुख खान की (Shahrukh Khan) पठान को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही. इस विवाद पर बिहार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पठान फिल्म का सपोर्ट करते हुए कहा है कि कलर पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं होता है. इसे मुद्दा बनाकर विवाद करना कहीं से भी सही नहीं है.


उपेंद्र कुशवाहा बोले रंग को मुद्दा बनाकर विवाद करना गलत


रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पठान का विरोध बिल्कुल गलत है. कोई भी कल किसी के लिए टैग नहीं है कि वो ही उस कलर को यूज कर सकता है. कलर पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं है. सभी लोग विभिन्न रंग के कलर पहनते हैं. कभी नीला पहनते तो कभी भगवा पहनते हैं. इसे लेकर विवाद कर रहे कि भगवा रंग पहना है. अगर नायिका कोई दूसरा रंग पहनकर अगर एक्ट करती तो लोग रिएक्ट नहीं करते. मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को फालतु मुद्दा चाहिए. इसलिए वो इस तरह की बातों पर विवाद करते हैं. बता दें कि बिहार में भी पठान मूवी का विरोध किया जा रहा. मुजफ्फरपुर के कोर्ट में शाहरुख और दीपिका के खिलाफ परिवार भी दायर किया गया था.


दीपिका के कपड़े को लेकर विवाद


एमपी, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में पठान को बॉयकॉट करने को लेकर विरोध चल रहा है. लोग सड़कों तक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. फिल्म का सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज हुआ था. इसके बाद ही विवाद ने तूल पकड़ लिया. उसी गाने को लेकर विवाद है जिसमें दीपिका ने भगवा रंग की एक बिकिनी ड्रेस पहनी है. हिंदू संगठन का कहना है कि इससे रंग का अपमान हो रहा. साथ ही फिल्म बनाने वाले समाज में अश्लीलता फैलाने का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Love Affair: प्रेमिका के इश्क में घायल शादीशुदा कर्मचारी बन गया चोर, पटना में अपने ही मालिक के साथ किया बड़ा खेला