Lok Sabha Election 2024: समस्तीपुर सीट से शांभवी चौधरी एनडीए की उम्मीदवार होंगी. जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी एलजेपी (रामविलास) के टिकट पर राजनीति में डेब्यू करेंगी. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में कई सियासी उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस गठबंधन से नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया तो दूसरी तरफ अब बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के चिराग गुट में शामिल होने की खबर सामने आ रही है. वह चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर से समस्तीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
समस्तीपुर सीट से शांभवी का नाम फाइनल!
एबीपी न्यूज़ के सूत्र के अनुसार मंत्री अशोक चौधरी समस्तीपुर सीट से अपनी बेटी को टिकट दिलाने के लिए चिराग पासवान से बातचीत कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार अशोक चौधरी के दामाद धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल भी लगातार चिराग पासवान से संपर्क कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस सीट पर शांभवी का नाम तय हो गया है सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है.
वहीं, शांभवी चौधरी वर्तमान में मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं. उसने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की पढ़ाई की हैं. साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की हुईं हैं.
एनडीए गुट में चिराग को मिली है पांच सीट
बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई है. जिसमें चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) को पांच सीट मिली है. चिराग पासवान जमुई से वर्तमान सांसद हैं, लेकिन वो इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में जमुई सीट पर चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के चुनाव लड़ने की भी चर्चा है, लेकिन दूसरी तरफ अशोक चौधरी की बेटी भी चिराग गुट में शामिल हो सकती हैं और समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav News: पप्पू यादव का ऐलान, 'कांग्रेस के सिंबल से ही पूर्णिया से करेंगे नामांकन'