Samastipur Lok Sabha Election Result 2024: बिहार की शांभवी चौधरी बनीं देश की सबसे कम उम्र की सांसद, मिले बंपर वोट
Shambhavi Choudhary: बिहार में एलजेपी आर के सभी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं, समस्तीपुर से जीत दर्ज करने वाली शांभवी चौधरी की काफी चर्चा हो रही है.
Samastipur Lok Sabha Election Result 2024: समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर एलजेपी आर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में शांभवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सन्नी हजारी को काफी बड़े अंतर से हराते हुए देश की सबसे कम उम्र की और समस्तीपुर लोकसभा की पहली महिला सांसद बन गई हैं. शांभवी को एक लाख 87 हजार 537 वोट से जीत मिली है. अपनी जीत को लेकर शांभवी ने समस्तीपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इतना जरूर हम वादा करेंगे कि उन्होंने सही फैसला लिया है और उनकी हर उम्मीदों पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि 5 हजार से जीते, 10 हजार से जीते वह भी जीत होती है, लेकिन समस्तीपुर की जनता ने हमें इतने बड़े मार्जिन 2 लाख वोट से जीत दर्ज कराई है. यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं है. हम मानते हैं कि लोगों ने हमें दिल में जगह दी है.
समस्तीपुर ने हमें बेटी मान लिया- शांभवी चौधरी
शांभवी चौधरी ने कहा कि जब हम आए थे तो हमने कहा था कि हम बेटी के रूप में आए हैं. बेटी के रूप में आशीर्वाद दीजिए. आज हम कह सकते हैं कि समस्तीपुर ने हमें बेटी मान लिया है. मोदी जी के नेतृत्व में समस्तीपुर की जनता विश्वास करती है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. हमारी पार्टी का बिहार में सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट है. 5 में से 5 सीट लाई है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि बिहार की जनता को चिराग भैया में पोटेंशियल लीडर दिखता है. उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ना चाहते हैं.
निर्वाचित सांसद ने आगे कहा कि बहुत तरह की अफवाहें फैलाई गईं. जेडीयू में टूट है. पार्टी में टूट है पर यह भी देखने की जरूरत है कि 5-10 हजार या 25 हजार वोट नहीं यह भारी आकड़ा है. सबने मिलकर ऐसा माहौल बनाया कि समस्तीपुर से हेलीकॉप्टर जीता. सौभाग्य है मेरा कि सबसे कम उम्र की सांसद बने हैं. इतने भारी मतों से जीते हैं, उससे भी खुशी की बात है कि यह सौभाग्य हमें समस्तीपुर की धरती से मिला है जहां से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी आते हैं. जो आशा व अपेक्षाएं यहां की जनता को हमसे है उसकी मान सम्मान के लिए हम काम करेंगे.