मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग भले ही राज्यवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का दावा करते ना थकता हो, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है. आए दिन सरकारी अस्पतालों में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो सरकारी दावों को गलत साबित कर देती हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित एसकेएमसीएच का है, जहां गार्डों द्वारा पत्नी का इलाज कराने आए शख्स की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.


वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


गार्डों द्वारा शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच जुट गई है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्डों द्वारा किस प्रकार मरीज के परिजन की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की गई. फिर घसीटते हुए उसे अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.


दरअसल, जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र निवासी गौतम कुमार गुड्डू अपनी पत्नी अनीता देवी का पैर टूटने के बाद इलाज कराने के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे थे, जहां जांच के बाद उनकी पत्नी को भर्ती कर लिया गया था. जबकि डॉक्टर ने पर्ची पर भर्ती करने के लिए नहीं लिखा था. लेकिन जब प्लास्टर करने की बात आई तो पर्ची गायब कर दी गई. वहीं, पूछताछ करने पर एसकेएमसीएच के सुरक्षा गार्ड ने महिला के पति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इधर, किसी ने किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.


बता दें कि एसकेएमसीएच में यह कोई पहला मामला नहीं है. ऐसा कई आरोप मरीजों के परिजनों द्वारा पूर्व में भी लगाए जा चुके हैं. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को एसकेएमसीएच के ओपी इंचार्ज सुमन झा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें -


Video Viral: पंचायत चुनाव के लिए गांवों में बनाया जा रहा ‘माहौल’, बक्सर में हुआ बार-बालाओं का डांस, FIR दर्ज


Bihar Politics: 5 करोड़ के मामले में चिराग पासवान ने दिया तेजस्वी का साथ, ‘किसी के आरोप लगाने से कुछ नहीं होता’