Bihar New Government Formatio: बिहार (Bihar) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार ने सत्ता तो संभाल ली है, लेकिन वहां बनने वाले मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे यह सब अभी तय नहीं हुआ है. अभी यह भी साफ नहीं है कि इस सरकार को समर्थन दे रही जीतन राम माझी की पार्टी सरकार में शामिल किया जाएगा या नहीं. सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 4 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. इस फार्मूले के तहत महागठबंधन के सबसे बड़े दल आरजेडी के सबसे अधिक मंत्री बन सकते हैं. 


बिहार में सरकार गठन का सबसे बड़ा पेंच क्या था?


सूत्रों का कहना है कि इस नए गठबंधन की सरकार में सबसे बड़ा पेंच यह था कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन जब नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन गई और उन्होंने शपथ ले ली है तो अब माना जाए कि मंत्रिमंडल का गठन में कोई बड़ा पेंच नहीं फंसेगा. यह कहा जा सकता है कि महागठबंधन में शामिल नेताओं को यह पता है किसके कितने मंत्री बनेगे और किसके खाते में कितनी सीटें आएंगी. यह सब पहले से तय है और महागठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं को इसकी जानकारी दे दी गई है. आरजेडी और जदयू में जिस तरह का सामंजस्य दिख रहा है, वह यह बताने के लिए काफी है कि सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है.


बिहार में कितने विधायक बन सकते हैं मंत्री?


बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. किसी राज्य की विधानसभा की सीटों के 15 फीसदी ही मंत्री बन सकते हैं. इस तरह बिहार मंत्रिमंडल में कुल 36 विधायक मंत्री बन सकते हैं. इनमें से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है. इस तरह अब बिहार कैबिनेट में 34 मंत्रियों की जगह खाली है. अगर विधायकों की संख्या देखें तो सबसे अधिक 79 विधायक आरजेडी के पास हैं. वहीं जदयू के पास 45 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं. इसलिए विधायकों की संख्या के आधार पर सबसे अधिक मंत्री आरजेडी के कोटे से ही बनेंगे.वहीं अगर पिछली सरकार की बात करें तो उसमें सबसे बड़ी बार्टी बीजेपी थी. इस वजह से सरकार में उसके दो उपमुख्यमंत्री और 16 मंत्री शामिल थे. 


जीतन राम माझी की क्या मांग है


नीतीश कुमार को समर्थन दे रहे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम)ने मंत्रिमंडल में 2 सीटों की मांग की है. हम के विधानसभा में 4 विधायक और एक विधान पार्षद है. महागठबंधन की ओर से मंत्रिमंडल में हम को शामिल करने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है.


यह भी पढ़ें


Chhattishgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बिहार में सत्ता परिवर्तन को बताया 2024 का संकेत, एनडीए की मजबूती पर कही यह बात


Bihar Politics: बिहार में सत्ता परिवर्तन पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का बड़ा बयान, नीतीश कुमार पर कही यह बात