पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में अब दो दिग्गज नेताओं के बच्चे पहली बार किस्मत आजमाने निकले हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा तो शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव दोनों ही पहली बार चुनाव लड़ेंगे. लव सिन्हा के बारे में कहा जा रहा है कि वह पटना के बांकीपुर सीट से जबकि सुभाषिनी मधेपुरा के बिहारीगंज से चुनाव लड़ सकती हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे या शरद यादव की बेटी अगर चुनाव लड़ते हैं तो इसमें बुराई क्या है? उनके पिता सियासी रहे और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे उनके साथ चुनाव में लगातार काम करते रहे हैं. शरद यादव की बेटी एक समाजिक कार्यकर्ता हैं. बेहतर काम करती हैं. उनके पिता का राजनीतिक जीवन बहुत बड़ा रहा है. जब भी फासीवाद का चढ़ाव हुआ है, शरद यादव ने ऐसी ताकतों से लड़ने का काम किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कई बड़े परिवार के लोग चुनावी मैदान में आते हैं तो उन्हें उनके पिता के नाम से जाना जाता है. लेकिन अपने काम और संघर्ष से वे खुद को स्थापित करते हैं. तेजस्वी यादव के बारे में भी यही कहा गया कि वो लालू यादव के बेटे हैं. लेकिन तेजस्वी ने खुद को साबित किया. वो एक कुशल नेतृत्वकर्ता हैं. उप मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने बेहतर काम किया है. कल वो मुख्यमंत्री के रूप में भी बेहतर काम करेंगे.
कांग्रेस पर वंशवाद के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट देखे तो पता चलेगा कि वंशवाद कहां है? दुष्यंत चौटाला को किसने माना है? आज अनुराग ठाकुर किसके पुत्र हैं? उनके पिता को सीएम उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वो क्यों नाराज हो गए? ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे यहां थे तो वंशवाद था, आज वो बीजेपी में जाकर कार्यकर्ता हो गए, ये कैसी गंगोत्री है कि दूसरी जगह है तो आलोचना करते हैं और बीजेपी में गए तो समालोचना की बात होती है?
राजेश राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है लेकिन चुनाव में कई बार बड़े चेहरे का अपना महत्व होता है. इसका हमें बड़ा फायदा होगा शरद यादव बिहार के ही नहीं सम्पूर्ण देश के एक बेहतर नेता रहे हैं.
जनता क्या कहती है?
अगम कुमार नाम के एक युवा वोटर ने लव सिन्हा से जुड़े सवाल पर कहा कि कभी ये नाम तक नहीं सुना है. उन्होंने कहा कि आज तक उनका चेहरा नहीं देखा. वहीं राजवी सौरभ नाम के भी कहा कि लव सिन्हा को पहचानने की बात तो दूर आज तक हमने उनको कभी देखा ही नहीं. कांग्रेस के तरफ से वह प्रत्याशी बनकर आ रहे हैं तो ऐसे प्रत्याशियों से भगवान बचाएं.