Sharad Yadav Death: वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार की शाम दिल्ली में निधन हो गया. गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 75 साल के थे. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर दी. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन पर बिहार में शोक की लहर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने वीडियो संदेश जारी किया जिसमें वो भावुक दिखे.


आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा- "अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई...ऐसे अलविदा नहीं कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!"






लालू यादव ने कहा कि बड़े भाई शरद यादव की मृत्यु की खबर सुनकर मैं काफी विचलित हुआ हूं. काफी दुखी हूं. शरद यादव, मुलायम सिंह यादव और नीतीश कुमार समेत और कई सारे नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के साथ मिलकर राजनीति की. आज अचानक यह खबर मिली तो दुख हुआ. मैं तो सिंगापुर में हूं. इलाज के क्रम में ही इस समय खबर मिली की शरद यादव का निधन हो गया.


'कभी-कभी हम लोग लड़ भी जाते थे'


लालू ने अपने वीडियो संदेश में शरद यादव की तारीफ की. लालू ने कहा कि शरद यादव महान समाजवादी नेता थे. कभी-कभी वो और शरद यादव लड़ भी जाते थे. बोलने के मामले में, भाषण देने के मामले में या विचारों को रखने के मामले में, लेकिन लड़ाई की कोई दूसरी बात नहीं रहती थी. लाखों लाख मित्रों को छोड़कर हमलोगों के बीच से वो चले गए. "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें."


यह भी पढ़ें- Sharad Yadav Passed Away: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष का निधन, बिहार में शोक की लहर, इन नेताओं ने व्यक्त की संवेदना