Sharda Sinha Death: मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया. छठ गीतों से मशहूर हुईं शारदा सिन्हा ने मंगलवार (5 नवंबर) को रात 9:20 पर दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. छठ महापर्व के पहले दिन वो दुनिया छोड़ गईं. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. 21 अक्तूबर को दिल्ली के एम्स में उन्हें भर्ती किया गया था. साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित हुई थीं.
प्रसिद्ध लोक गायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के निधन की जानकारी साझा की. उन्होंने अपनी मां के सोशल मीडिया X पर लिखा, ''आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.''
सोमवार को वेंटिलेटर पर किया गया था शिफ्ट
बिहार की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में आईसीयू में भर्ती थी. उनकी तबीयत सोमवार (4 नवंबर) शाम को अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. इस दौरान उनके बेटे ने लोगों से प्रार्थना जारी रखने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी मां बहुत बड़ी लड़ाई में जा चुकी हैं.
गायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से मंगलवार (5 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बात की थी और मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली ली. अंशुमन सिन्हा ने बताया था कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था. उन्होंने मां का हालचाल जाना.
विवाह और छठ गीतों से हुईं मशहूर
छठ गीतों से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आम लोगों के दिलों पर राज करने वाली लोकगायिका के निधन से उनके चाहने वाले लाखों लोगों को सदमा लगा है. पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए मशहूर थीं. उनके चर्चित गानों में 'विवाह गीत' और 'छठ गीत' शामिल हैं.
कब हुआ था शारदा सिन्हा का जन्म?
संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. उन्होंने 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो जल्द ही अपनी दमदार आवाज और भावनात्मक प्रस्तुति के लिए मशहूर हो गईं और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी सुरीली आवाज से वो हर किसी के दिल में बस गईं.
ये भी पढ़ें:
Nawada News: छठ पूजा के उत्सवी माहौल में पसरा मातम, नवादा में करंट लगने से 2 युवकों की मौत