Sharda Sinha New Chhath Song 2021: कोरोना पर जागरूक कर रहा शारदा सिन्हा का यह गीत, लोगों को आ रहा पसंद
Chhath Song 2021: शारदा सिन्हा का नाम आते ही मन में सीधे छठ के गीतों की धुन बजने लगती है. शारदा सिन्हा का इस बार जो गाना आया है उसमें वो घर पर ही छठ करने की अपील कर रही हैं.
पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) की बिहार में धूम है. हर तरफ छठ के गीत गूंज रहे हैं. हर साल नए गीत आते हैं लेकिन लोग आज भी लोग छठ गीत के लिए शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) को ही जानते हैं. शारदा सिन्हा का नाम आते ही मन में सीधे छठ के गीतों की धुन बजने लगती है. वहीं कोरोना के बाद छठ के पारंपरिक गीत वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नए तर्ज पर बन रहे हैं. बिहार की कोकिला शारद सिन्हा का एक ऐसा ही गाना इस बार आया है जिसमें वे घर पर ही छठ करने की अपील कर रही हैं. गाने का बोल है ‘अइसन बिपतिया आइल’. इस गाने को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है.
गौरतलब है कि शारदा सिन्हा की आवज और उनके लोकप्रियता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि छठ पूजा के दौरान कोविड सुरक्षित व्यवहार के पालन के लिए सार्वजनिक भागीदारी की मांग करने के लिए प्रसिद्ध लोक और शास्त्रीय गायक व पद्म भूषण पुरस्कार विजेता शारदा सिन्हा द्वारा एक ऑडियो-विजुअल गीत जारी होगा. ताकि लोग गीत सुनकर पर्व के दौरान कोरोना गाइडलाइंस के प्रति जागरूक रहें और अनुकूल व्यवहार करें.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Kharna: अलग-अलग तस्वीरों में देखें छठ की छटा, खरना के दिन पटना के भद्र घाट, कंगन घाट पर उमड़ी भीड़
बिहार कोकिला, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित
बता दें कि शारदा सिन्हा लोकप्रिय गायिका हैं. एक अक्टूबर 1952 को जन्मीं शारदा सिन्हा को बिहार-कोकिला, पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान से विभूषित किया जा चुका है. शारदा सिन्हा ने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावे हिंदी गीत गाए हैं. उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. इतना ही नहीं बल्कि शारदा सिन्हा ने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं. मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन में इनके गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Kharna 2021: छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना आज, जानें क्या है पूजन विधि और महत्व, समय भी देखें