Shri Badi Patan Devi Puja Timing: आज (03 अक्टूबर) से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पूजा-पंडालों, घरों और मंदिरों में कलश स्थापना के साथ मां की आराधना की जाएगी. पटना सुबह से ही भक्तिमय माहौल दिखना शुरू हो गया है. सभी देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. पटना में कई ऐसे बड़े मंदिर हैं जिसकी देश भर में चर्चा होती है उनमें से एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी भी है. यहां विधि-विधान से लगभग 14 घंटे तक पूजा की जाती है. पढ़िए क्या कुछ तैयारी है.
बड़ी पटनदेवी मंदिर के मुख्य पुजारी विजय शंकर गिरी ने बताया कि आज (गुरुवार) सुबह 3:30 बजे से पूजा की शुरुआत हुई है. माता का स्नान, पूजन वस्त्र बदलने के साथ वैदिक रीति से विशेष पूजा होगी जो रात के 11 बजे बजे तक चलेगी. इस दौरान मंदिर के गर्भगृह का दरवाजा बंद रहेगा. भक्तों के लिए गर्भगृह के आगे माता की तस्वीर रहेगी जिसका दर्शन कर सकते हैं. सुबह 11 बजे से कलश स्थापना की शुरुआत होगी और 12 बजे पहली आरती होगी.
कलश स्थापना के दौरान गर्भगृह का दरवाजा खुला रहेगा. बाहर से लोग देवी का दर्शन कर सकते हैं, लेकिन नारियल फोड़ने और अन्य पूजा नहीं कर सकेंगे. दोपहर 3 बजे तक माता का पाठ चलेगा. ढाई से तीन बजे के करीब दूसरी भव्य आरती होगी. उन्होंने बताया कि दूसरी आरती के बाद माता का भोग लगेगा और 2 घंटे तक विधि विधान से पूजा होगी. 10 बजे माता की तीसरी और अंतिम आरती होगी. इसके बाद गर्भगृह को बंद कर दिया जाएगा.
शाम पांच बजे भक्त कर सकेंगे पूजन-दर्शन
हर दिन मंदिर में सुबह पांच बजे पट खुलता है और पहली आरती होती है. इसके बाद से भक्त दर्शन-पूजन करते हैं. रात में 10 बजे दूसरी आरती होती है. हालांकि आज विशेष पूजा के कारण भक्त शाम के पांच बजे से माता का पूजन-दर्शन कर सकेंगे. यह रात के 10 बजे तक चलेगा. कल दूसरे दिन हर दिन की तरह मंदिर का कार्य किया जाएगा.
बता दें कि सभी 9 दिन बड़ी पटन देवी में भक्तों की भारी भीड़ होती है. इसको लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मुख्य पुजारी ने बताया कि स्थानीय थाना और पुलिस उपाधीक्षक को इसकी सूचना दे दी गई है. उधर बड़ी पटनदेवी के अलावा अगम कुआं स्थित शीतला मंदिर, छोटी पटनदेवी, अखंडवासिनी मंदिर (गोलघर) में भी आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: नवरात्रि के पहले दिन कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी, बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी