Sharjeel Imam Sister News: दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को जहां अब तक कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है तो वहीं उनके परिवार में खुशी का माहौल आया है. यह खुशी उनकी छोटी बहन फरहा निशात ने परिवार को दी है. फरहा 32वीं बिहार न्याय सेवा परीक्षा में पास हो गई हैं और अब वह जज बन गई हैं. इसकी जानकारी खुद शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम ने सोशल मीडिया पर दी है.
मुज्जम्मिल इमाम ने सोशल मीडिया पर लिखा,''जिंदगी का यही फलसफा है. एक तरफ भाई ज़ुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के खातिर जेल में तो दूसरी तरफ बहन ज़ुल्म के खिलाफ इंसाफ देने खातिर अब जज की कुर्सी पर बैठेंगी. छोटी बहन फरहा निशात 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर आज भाई को क्र करने का मौक़ा दिया है. और मुझे उम्मीद है कि अपने कार्यकाल में तुम अपने फैसलों से किसी बेगुनाह के साथ ज़ुल्म नहीं होने दोगी. अल्लाह तुम्हें हिम्मत और ताकत दें."
जेडीयू से जुड़े रहे हैं मुजम्मिल इमाम
मुजम्मिल इमाम खुद पेशे से राजनीतिज्ञ हैं और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव औैर प्रवक्ता रहे हैं. इसके पहले पत्रकार रह चुके हैं. बता दें कि जब शरजील पर आरोप लगे थे तो उस वक्त भी मुजम्मिल ने अपने भाई के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और कहा था, ''मेरा भाई बिलकुल अव्यावहारिक है, जो खुद से पहले समाज के, सभी इंसानों के और वतन के बारे में सोचता है. शरजील इमाम पर केवल यह आरोप लगाया जा सकता है कि वह एक दीवाना है.''
शरजील पर लगा है राजद्रोह का आरोप
बता दें कि शरजील इमाम के खिलाफ यूएपीए की धारा 13 और राजद्रोह का मामला दर्ज है. उसे जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था. उस पर दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सीटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं.