Sharjeel Imam Sister Judge: देशद्रोह के मामले में जेल में बंद शरजील इमाम की बहन फरहा निशात ने बीपीएससी की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास की है और जज बन गई हैं. इसके बाद शरजील इमाम का परिवार फिर सुर्खियों में आ गया है. इसी बीच फरहा से जब शरजील को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें अपनी न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा होना चाहिए, मुझे उम्मीद है कि इसका निपटारा भी जल्द हो जाएगा.
शरजील इमाम के जेल जाने के लंबे समय बाद उनके परिवार को फरहा निशात के जज बनने से मिली है. 28 वर्षीय फरहा निशात ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. शरजील के जेल जाने के बाद उनके परिवार के लिए पहला खुशी का मौका है.
छोटे भाई का भावुक पोस्ट
एक तरफ जहां फरहा की सफलता पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शरजील के छोटे भाई मुज्जम्मिल इमाम के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने भी सबका ध्यान खींचा है. दरअसल, मुज्जम्मिल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जिंदगी का यही फलसफा है. एक भाई जुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए जेल में है तो दूसरी तरफ बहन जुल्म के खिलाफ इंसाफ देने के लिए जज की कुर्सी पर बैठेंगी. फरहा निशात ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास की है. उम्मीद है कि अपने कार्यकाल में तुम अपने फैसलों से किसी बेगुनाह के साथ जुल्म नहीं होने दोगी."
फरहा ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय
फरहा निशात ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है. उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी और परिवार के मार्गदर्शन से उन्होंने मुख्य परीक्षा पास की है, जबकि इंटरव्यू के तैयारी की लिए उन्होंने कुछ संस्थानों की मदद ली. फरहा को किताबें पढ़ना, बच्चों को पढ़ाना और सीरियल देखना पसंद है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही न्यायपूर्ण फैसले देकर समाज की सेवा करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: चर्चा में आए छपरा के SP कुमार आशीष, ऐसा काम किया कि PM मोदी और अमित शाह भी हुए फैन