पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव (Congress Presidential Election)के दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor ) शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना के सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में कार्यकर्ताओं से मिले. हालांकि इस दौरान बिहार कांग्रेस के कोई वरिष्ठ नेता कार्यालय में नहीं दिखे. शशि थरूर ने इस दौरान कहा कि वह बिहार पहुंच कर काफी खुश हुए. बिहार में 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. कांग्रेस के प्रतिनिधियों से नेताओं का समर्थन मांगने पहुंचे हैं. इसके अलावा कहा कि इस चुनाव से कांग्रेस काफी मजबूत होगी. पार्टी के अंदर लोकतंत्र दिखाने की कोशिश की गई है.
2024 में बीजेपी की चुनौती से निपटने के लिए होना है एक
शशि थरूर बोले कि मेरा नारा पार्टी में परिवर्तन की जरूरत के लिए है. 2024 में बीजेपी की चुनौती से निपटने के लिए कुछ बिखरे हुए वोटर को वापस लाने की जरूरत है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा काफी बेहतर है. हर जगह राहुल गांधी को अपार समर्थन मिल रहा है. इस पार्टी में खड़गे हमारे विरोधी नहीं वो हमारे साथी हैं. खड़गे के खिलाफ कुछ नही बोलूंगा. हम दोनों के काम करने के तरीके में बस थोड़ा सा फर्क है. पार्टी अगर मेरे दिए हुए बदलाव स्वीकार करे तो पार्टी बेहतर बनेगी. हम पार्टी में विकेंद्रीकरण करना चाहते हैं. 17 तारीख को कांग्रेस नेताओं को वोट देने का मौका मिलेगा. जनता को लगना चाहिए कि हमारा भी कुछ महत्व है.
किसी बड़े नेता ने नहीं किया उनका स्वागत
उन्होंने कहा कि खड़गे जीते या मैं जीतू जीत पार्टी की होगी. हम नई ऊर्जा से लड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं उनके स्वागत में बड़े नेताओं के नहीं आने पर कहा कि बड़े नेता बदलाव नहीं चाहते हैं. अध्यक्ष कोई भी बने गांधी परिवार को साथ रखना होगा. हमलोग साथ मिलकर काम करेंगे. खड़गे को गांधी परिवार के समर्थन पर कहा मैंने सबसे मुलाकात की सबने कहा मेरा कोई अधिकारीक उम्मीदवार नहीं है. थरूर ने कहा कि 17 तारीख को होने वाला मतदान गुप्त मतदान होगा. 22 साल बाद अगर चुनाव हो रहा है तो भूल हो ही जाती है. वहीं उनके सामने कांग्रेस के कुछ नेताओं ने डेलिकेट बनाने को लेकर भी शिकायत की है.
यह भी पढ़ें- Supaul News: तेज रफ्तार का कहर! एग्जाम देकर लौट रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क पर बवाल