Shatrughan Sinha: शादी के दिन तीन घंटे लेट पहुंचे थे शत्रुघ्न सिन्हा, टूटने लगा था पूनम के सब्र का बांध, जानिए फिर क्या हुआ?
एक चर्चा के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने याद करते हुए कहा कि वह अपनी शादी के दिन तीन घंटे देर से आए थे. जिसके बाद लोग बेसब्री से उनका इंतजार करने लगे थे. पूनम मन ही मन गुस्सा हो गई थी.
पटना: शादी के दिन लोग अक्सर सुबह जल्दी उठकर दिन भर के रस्म को निभाने में लगे रहते हैं. विधि विधान की ओर उनका पूरा ध्यान होता है लेकिन कई बार देर भी हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ था सीने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की शादी में शत्रुघ्न अपनी शादी में तीन घंटा लेट पहुंचे थे जिसके बाद से लोग उनका इंतजार करने लगे थे शत्रुघ्न बताते हैं कि पूनम मन ही मन खूब गुस्सा हुई थी. एक चर्चा के दौरान, शत्रुघ्न सिन्हा ने बात करते हुए खुलासा किया कि
"अपनी शादी में तीन घंटे की देरी से पहुंचे थे जिसके बाद पूनम मन ही मन गुस्सा हो गई थी "
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की ट्रेन में हुई थी मुलाकात
शत्रुघ्न सिन्हा का पूनम से पहली मुलाकात एक ट्रेन में हुई और यहीं से दोनों को प्यार हो गया. 27 जून, 1965 की बात है, जब शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम चंद्रमणि पहली बार चलती ट्रेन में मिले थे. एक-दूसरे के सामने बैठे दोनों चुपचाप रो रहे थे क्योंकि उसे उसकी मौसी ने डांटा था और वह अपने परिवार और दोस्तों को पीछे छोड़ रहा था. पूनम की मौसी दो दिवसीय यात्रा पर शत्रुघ्न से प्रभावित हुईं और उन्हें मुंबई में उनके घर का पता दिया. 14 साल की खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत हो गई जो बाद में एक सफल शादी में समाप्त हुई.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh Wife Jyoti: बला की खूबसूरत हैं भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh की दूसरी पत्नी, देखिए दोनों की रेयर तस्वीरें
देर होने की बताई वजह
शत्रुघ्न सिन्हा ने समय पर देर से पहुंचने की वजह बताते हुए कहा कि मेरी बेटी सोनाक्षी ने मेरे पिता से समय पर पहुंचना सिखा है. उन्होंने कहा, "मेरे दिवंगत पिता अमेरिका में पढ़े-लिखे थे और वह इतने समय के पाबंद थे कि अगर उन्हें 6 बजे कहीं जाना होता, तो वे 5.55 पर पहुंच जाते और 6 बजे घंटी बजा देते. उनकी पोती सोनाक्षी में वह गुण है. मेरे बेटे लव और कुश भी समय के पाबंद हैं लेकिन सोनाक्षी उन सभी में सबसे समय की पाबंद हैं"
साक्षात्कार के दौरान पूनम सिन्हा को बताया अपनी ताकत
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक साक्षात्कार में कहा कि " पूनम एक महान महिला हैं जो हमारे परिवार की रीढ़ रही हैं. घर उनकी पहली प्राथमिकता रही है. यह उनकी वजह से था कि मैं फिल्में और राजनीति दोनों आसानी से कर सका. उन्होंने कभी भी बच्चों को घर पर नहीं छोड़ा. जब वह मेरे साथ कुछ आउटडोर शूट के लिए शामिल हुईं तभी भी पूनम ने घर का ख्याल रखा ". इस तरह से शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा एक दूसरे के साथ बने हैं.