Shatrughan Sinha: 'खामोश...', पवन सिंह का नाम सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ऐसा रिएक्शन, क्या कुछ कहा?
Shatrughan Sinha Reaction on Pawan Singh: शत्रुघ्न सिन्हा पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला.
Shatrughan Sinha News: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को बीजेपी ने आसनसोल सीट (Asansol Seat) से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसके बाद टीएमसी के नेताओं ने ऐसा घेरा कि उन्होंने मैदान में जाने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में पवन सिंह ने कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीट का नाम नहीं बताया था. पवन सिंह से जुड़े सवाल पर मंगलवार (02 अप्रैल) को तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने प्रतिक्रिया दी.
मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. पवन सिंह की ओर से मैदान छोड़े जाने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक शब्द में कहा खामोश. आसनसोल से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, "बिहारी बाबू भी हूं, बंगाली बाबू भी हूं और सबसे बड़ा हिंदुस्तानी बाबू हूं."
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर क्या कहा?
बीजेपी सांसद अजय निषाद मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस पर कहा कि वह जिस दल से आए हैं वहां जरूर कुछ दिक्कत हुई होगी. निश्चित तौर पर अजय निषाद के कांग्रेस में आने पर कांग्रेस को बल मिलेगा. पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव का समय है, लोग आते-जाते रहेंगे.
वहीं दूसरी ओर टीएमसी सांसद ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट पर याचिका स्वीकार कर ली गई है. पहले वाली बात नहीं रही. सुप्रीम कोर्ट की इस बार नजर है. बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जो कह रहे हैं 400 के पार ऐसा नहीं होगा. डेढ़-पौने दो सौ सीट जीत पाएंगे.
इस सवाल पर कि एक बार फिर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को मौका दिया गया है. लगातार जनता मांग कर रही थी कि ऋतुराज सिन्हा को उम्मीदवार बनाया जाए. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं ऋतुराज को जानता हूं. बहुत अच्छा लड़का है. उसकी लोकप्रियता है. बहुत काम किया है." रविशंकर प्रसाद पर कहा कि मैं उनका नाम नहीं ले सकता हूं. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव मैदान में उतरने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बहुत अच्छी बात है. यह वही बेटी है जिन्होंने किडनी देकर पिता की जान बचाई. उनको आने का पूरा अधिकार है.
यह भी पढ़ें- RJD ने बिहार में खंगाली NDA प्रत्याशियों की लिस्ट, कोई मिला बेटा तो कोई बेटी, कहीं बहनोई तो कहीं पत्नी