शेखपुरा में करीब 41 लाख रुपये की लूट, बैंक खुलते ही बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Sheikhpura Axis Bank Loot: घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सिस बैंक की है. आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. जांच में जुट गए हैं.
![शेखपुरा में करीब 41 लाख रुपये की लूट, बैंक खुलते ही बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम Sheikhpura Barbigha Loot of 41 Lakh Rupees from Axis Bank Bihar Latest News ANN शेखपुरा में करीब 41 लाख रुपये की लूट, बैंक खुलते ही बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/4b4e0190df148571d6f82baa0ae131751719816792781169_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sheikhpura Axis Bank Loot: बिहार के शेखपुरा में सोमवार (01 जुलाई) को एक्सिस बैंक से करीब 41 लाख रुपये की लूट हो गई. घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सिस बैंक की है. सोमवार की सुबह बैंक खुलते ही हथियार के बल पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
लूट के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
शुरुआती तौर पर एक अनुमान के मुताबिक लूटे गए रुपये करीब 41 लाख हो सकते हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से लूटे गए रुपये की पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारी बैंक में रखे रुपयों की मिलान कर रहे हैं. इसके बाद पता चल पाएगा कि कुल कितने की लूट हुई है. लूट की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. जांच में जुट गए हैं.
बताया जाता है कि पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बैंक खुलते ही अंदर प्रवेश किया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. बरबीघा और नालंदा बॉर्डर से सटे सारे थाना और अस्थeवां थाना पुलिस ने अपने इलाके में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
लूट की घटना पर क्या बोले शेखपुरा के एसपी?
इस पूरे मामले में शेखपुरा एसपी से बताया कि बरबीघा अंतर्गत एक्सिस बैंक से लूट हुई है. सूचना पर पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. हालांकि अभी बैंक में रखे रुपयों की गिनती जारी है. कितने की लूट हुई है यह बाद में बताया जाएगा जब बैंक की ओर से स्पष्ट किया जाएगा. अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्द बदमाशों की पहचान होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सर! हमारे बच्चे लापता हो गए हैं... नवादा में एक साथ 5 बच्चे गायब, बिहार पुलिस की उड़ी नींद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)