बिहार (Bihar) के शेखपुरा (Sheikhpura) जिला दीवानी अदालत परिसर में मंगलवार को एक महिला दूसरी महिला पुलिसकर्मी के गले से सोने की चेन छीनकर निगल गई. यह अजीब घटना उस समय हुई जब महिला पुलिसकर्मी उस महिला और उसके पति के बीच हाथापाई में बीच-बचाव कर रही थी.


अदालत में पेश हुई थी
विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव ने बताया कि शेखपुरा थाना अंतर्गत अहियापुर गांव की सरोज देवी दहेज उत्पीड़न के एक मामले में अपने पति निरंजन कुमार के खिलाफ अपर जिला न्यायधीश (प्रथम) की अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए पेश हुई थी. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच हाथापाई के दौरान बीच-बचाव के क्रम में वह चोटिल हो गए.


कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर सरकार, PM मोदी के साथ आज होगी बैठक, सीएम नीतीश कुमार भी होंगे शामिल


कैसे हुई घटना
विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि गवाही देने के बाद उक्त महिला अदालत के बरामदे में अपने पति के साथ हाथापाई करने लगी. उन्होंने बताया कि इसी दौरान अदालत परिसर में तैनात महिला पुलिसकर्मी वंदना कुमारी बीच-बचाव करने आयी और सरोज उनसे भी उलझ गई और उनके गले से सोने की चेन छीनकर अपने मुंह में ले लिया और उसे निगल लिया.


कोई कार्रवाई नहीं हुई
विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि सोने की चेन निगलने के बाद उक्त महिला को डॉक्टर के पास ले जाया गया. उन्होंने बताया कि सरोज को मानसिक रूप से अस्वस्थ मानकर पुलिस ने उसके खिलाफ इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है.


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- पुरानी शराब और पुराने दोस्त की बात ही अलग