शिवहर: बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार (22 जून) की दोपहर गन प्वाइंट पर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. शिवहर में दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा में घुसकर करीब 27.50 लाख रुपये लूट कर चलते बने. घटना पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा हाईस्कूल के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की है. पांच की संख्या में हथियार लेकर बदमाश बैंक पहुंचे थे. झोले और बैग में रुपये भरकर ले गए. एक बदमाश पैंट के अंदर रुपये डालने लगा. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.


बदमाशों की फायरिंग से एक गार्ड को लगी गोली


बाइक सवार अपराधियों ने बैंक के मुख्य गेट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की. गार्ड के द्वारा विरोध भी किया गया. फायरिंग के क्रम में एक गोली गार्ड को लगी है. उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है जो खतरे के बाहर है. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.



इस घटना को लेकर एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार, गश्ती प्रभारी अमरेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में पुलिस पहुंची.


बदमाशों को पकड़ने के लिए सीमा सील कर छापेमारी शुरू


शिवहर एसपी अनंत कुमार के निर्देश पर इलाके में लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. आसपास के जिले की पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. हालांकि अभी तक लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. एसपी अनंत कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: गाने का शौक था, रील्स बनाती थीं, सुपौल में दो सगी बहनें 11 दिनों से लापता, पुलिस के हाथ खाली