पटनाः पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चर्चा भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) को लेकर हो रही है. इस जोड़ी को लेकर खबर ये है कि दोनों स्टार का एक गाना यू-ट्यूब पर नंबर वन पर है. अगर अब तक आपने इनका गाना नहीं सुना तो पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं 'साड़ी से ताड़ी' (Saree Se Tadi) जिसे विजय चौहान (Vijay Chauhan) ने लिखा है.
पवन सिंह के इस गाने को महज तीन दिन में 7 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. यह यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा है. इस गाने के जरिए पवन सिंह अपने ही दूसरे गाने का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं. क्यूंकि इससे पहले रिलीज पवन के दूसरे गानों ने भी एक के बाद एक कई सफलता हासिल की है.
पवन सिंह ने क्या कहा?
अब पवन सिंह का गाना 'साड़ी से ताड़ी' ने उतना धमाल मचा रखा है. इस गाने का क्रेज इतना है कि लोग इस पर जमकर रील्स (Saree Se Tadi Reels) भी बना रहे हैं. इस सफलता से गदगद पवन सिंह ने कहा कि मैं हर बार कहता हूं और दिल से मानता हूं कि जनता ही मेरा भगवान है. इस गाने को जितना भी प्यार वे दे रहे हैं, उसके लिए उनका दिल से शुक्रिया. यह आपका ही गाना है. इसकी सफलता का श्रेय जनता को ही जाता है. उनके आशीर्वाद और प्यार से हमें ऊर्जा मिलती है. हम और अच्छे गाने के लिए प्रेरित होते हैं. इसलिए आप अपने भाई पर हमेशा कृपा बनाए रखिए.
बता दें कि गाने के बोल विजय चौहान के हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन और डीओपी संतोष यादव व सुनील बाबा हैं.
यह भी देखें-