Shinzo Abe Death: CM नीतीश ने जापान के पूर्व पीएम की हत्या पर गहरी शोक व्यक्त की, कहा- आबे को बिहार की विशेष समझ थी
नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2018 में जापान गया था तब शिंजो आबे प्रधानमंत्री थे. 19 फरवरी 2018 को शिंजो आबे से हुई मुलाकात में देश से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई थी.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Japan PM Shinzo Abe) के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने शिंजो आबे (67) की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि भारत-जापान संबंधों को सुदृढ़ बनाने में शिंजो आबे (Shinzo Abe) की बड़ी भूमिका रही है. वे काफी मिलनसार थे और अपने देश में काफी लोकप्रिय भी थे. वे भारत के सच्चे दोस्त थे और भारत से उनका विशेष लगाव था.
नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2018 में जब मैं जापान गया था तो उस समय शिंजो आबे प्रधानमंत्री थे. 19 फरवरी 2018 को शिंजो आबे से मुलाकात हुई थी. उनसे मुलाकात के दौरान देश से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई थी. उन्हें बिहार की विशेष समझ थी. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं जापानी नागरिकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: राहुल गांधी ने एम्स में भर्ती लालू यादव से की मुलाकात, चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी
चुनावी कार्यक्रम के दौरान शिंजो आबे को मारी गोली
बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनावी कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. आबे को पश्चिमी जापान के नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद हमलावर ने पीछे से गोली मार दी. इसके बाद उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी दिल की धड़कन रुक गई थी. ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन’ समेत आपात उपचार के प्रयास के बाद अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर ही संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.