पटना: शिवसेना सांसद संजय राउत के सुशांत सिंह राजपूत के पिता की दूसरी शादी के संबंध में दिए गए बयान से दिवंगत अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू काफी नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि संजय राउत को अपने आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और मानहानि का मुकदमा करेंगे.


नीरज ने कहा " सुशांत की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. मामले की जांच करने गई बिहार पुलिस की टीम के साथ जो मुम्बई में हुआ उस रवैये से बिहार ही नहीं, पूरा देश आहत है. ऐसे में इस तरह के भ्रामक बयान देकर सीबीआई के जांच की दिशा को मोड़ने की कोशिश की जा रही है." उन्होंने कहा कि परिवार बस यही चाहता है कि उन्हें न्याय मिले और जो सच्चाई है वो सबके सामने आए.


दरअसल, सुशांत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौपें जाने के बाद मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. मामले में नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले पर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसके बाद सुशांत के परिजनों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.


फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह की दूसरी शादी के आरोप को लेकर सुशांत सिंह के चाचा प्रोफेसर देव किशोर सिंह ने कहा कि ये बात गलत है, उनकी एक ही शादी हुई थी, उनकी दूसरी शादी नहीं हुई है. हमारे सबसे बड़े भाई राम किशोर सिंह जो नीरज कुमार बबलू विधायक के पिता जी हैं, उनकी दो शादी हुई है और सुशांत के पिता की एक ही शादी हुई है. ये सब जांच को प्रभावित करने के लिए गलत ढंग से आरोप लगाया जा रहा है , जो बेबुनियाद है.


वहीं सुशांत के चचरे भाई विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ये बिल्कुल भ्रामक बयान है, इस बयान का कोई सिर-पैर नहीं है. बातों को उलझाने के लिए इस तरह का बयान दिया जा रहा है. इस बात में कहीं कोई दम नहीं है.


रिया चक्रवर्ती द्वारा अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर करने के संबंध में उन्होंने कहा कि जो भी आरोप हमलोगों के समझ आया था, जितनी भी जानकारी मिली थी, हमने एफआईआर दर्ज करवाया. इस संबंध में हमारा कहना है कि ईडी अपना जांच कर रही है, ईडी की जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा. ईडी ने अपना काम शुरू कर दिया है और हमलोगों को भरोसा है कि जांच में हर बात बाहर निकलकर आएगी और जो दोषी होगा वह जेल जाएगा.


बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के पिता के निजी जीवन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सुशांत का पटना में रहने वाले पिता से अच्छा संबंध नहीं था. मुंबई में ही सुशांत रहते थे. सुशांत पटना कितनी बार मिलने गए या उनके परिवार वाले उनसे कितनी बार मिलने गए ये बात सामने आने दो. उनके इस बयान का सुशांत के भाई बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने जवाब दिया है.