पटना : कर्नाटक के शिवमोगा में हुए धमाके में आठ लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी आठ लोग बिहार के रहने वाले थे. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.
कर्नाटक के शिवमोगा में डायनामाइट और जिलेटिन के छड़ लदे ट्रक में हुए विस्फोट में बिहार के श्रमिकों की मृत्यु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मैं इस घटना से मर्माहत हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं साथ हीं हादसे में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ होने की भी ईश्वर से कामना करता हूं.मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को कर्नाटक सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
इस हादसे पर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'शिवमोगा में जानमाल के नुकसान से आहत. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.'