Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने खोली जगदानंद सिंह की पोल, हटाए जाने के सवाल के साथ पुराना इतिहास बताया
Shivanand Tiwari Expose Jagdanand Singh: शिवानंद तिवारी ने कहा कि जगदानंद सिंह लंबे समय से कार्यालय नहीं आ रहे हैं तो पार्टी का काम कैसे चलेगा?
![Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने खोली जगदानंद सिंह की पोल, हटाए जाने के सवाल के साथ पुराना इतिहास बताया Shivanand Tiwari exposes Jagdanand Singh Told his history and Also on New RJD State President Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने खोली जगदानंद सिंह की पोल, हटाए जाने के सवाल के साथ पुराना इतिहास बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/809f528d86d3bab0314398f6b5d765651668876849833169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी के प्रदेश जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को लेकर लगातार यह चर्चा है कि उन्हें हटाकर अब अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) को उनकी जगह दी जाएगी. हालांकि मीडिया के सामने अब्दुल बारी इस बात को खारिज कर चुके हैं लेकिन इस बीज आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने जगदानंद सिंह से नाराजगी दिखाई है. शनिवार को एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने इस्तीफा दिया है या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. ये सबके सामने स्पष्ट है कि वो लंबे समय से कार्यालय नहीं आ रहे हैं तो पार्टी का काम कैसे चलेगा?
'बीच में हटाए जाने का प्रावधान'
शिवानंद ने कहा कि दो-दो बार उप चुनाव हो गया. तीसरी बार उप चुनाव होने जा रहा है. जिलाध्यक्षों की सूची या बाकी लिस्ट सब जगदानंद सिंह के पास है. लालू जी से जा कर वो दिल्ली में मिले भी हैं. क्या बातचीत हुई है इसका मुझे नहीं पता. राज्य कार्यालय की गतिविधि बाधित है. अभी बिहार में लालू नीतीश का गठबंधन है तो चुनौती है. ऐसे समय में पार्टी का कामकाज ठप है. जगदानंद सिंह चुने हुए अध्यक्ष हैं लेकिन पार्टी में विशेष प्रावधान है कि बीच में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी पदाधिकारी को हटा सकते हैं और किसी को बना सकते हैं.
'जगदानंद सिंह मुझे पसंद नहीं'
शिवानंद तिवारी ने कहा कि जगदानंद सिंह के साथ हम काफी दिन रहे. उनके नजदीक रहे. जगदानंद सिंह का कामकाज का तरीका कभी पसंद नहीं आया. मंत्री के रूप में भी नेता के भी और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी उनका काम सही नहीं है. लालू यादव को पसंद होंगे तो वो तारीफ करते होंगे. कभी किसी के हां में हां नहीं मिलाते हैं. क्या जगदानंद सिंह हटाए जाएंगे इस सवाल पर कहा कि ये तो लालू यादव बताएंगे लेकिन वो ये भी तो नहीं चाहेंगे कि प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी खाली रहे.
यह भी पढ़ें- RJD State President: प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी का बड़ा बयान, जगदानंद सिंह को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)