Bihar Politics: बिहार MLC चुनाव के नतीजों पर बोले शिवानंद- RJD का प्रदर्शन रहा ठीक, तेजस्वी ने की थी काफी मेहनत
Bihar MLC Election Results 2022: आरजेडी नेता ने कहा, " पटना में आरजेडी जीत गई. यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता था. चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन ठीक रहा. तेजस्वी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया. "
पटना: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुआ चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया. इस बार एनडीए (NDA) ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि छह सीटों पर आरजेडी (RJD) ने कब्जा जमाया है. चुनाव में आरजेडी के प्रदर्शन के संबंध में जब एबीपी ने आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) से बात की तो उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव के नतीजों से हम लोग संतुष्ट हैं. छह सीटों पर हम लोगों ने जीत हासिल की है.
चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप
शिवानंद ने कहा, " नवादा और मधुबनी में आरजेडी के बागी जीते हैं. सहरसा में आरजेडी आगे चल रही थी. लेकिन काउंटिंग रोक दिया गया. वहां हमारी पार्टी के लोग चुनाव आयोग गए हैं. हमारी पार्टी से तीन भूमिहार उम्मीदवार जीते हैं. मुंगेर में हम लोगों ने जीत हासिल की, जबकि वो जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) एवं बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा (Vijay Sinha) का क्षेत्र है."
बीजेपी को उसके गढ़ में दी मात
आरजेडी नेता ने कहा, " पटना में आरजेडी जीत गई. यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता था. चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन ठीक रहा. तेजस्वी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया. " बता दें बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 24 सीटों पर वोटिंग चार अप्रैल को हुई थी, जिसके नतीजे आ गए हैं. इस बार एनडीए के पाले में 13 सीट गए हैं, जिसमें बीजेपी के आठ, जेडीयू के चार और एक सीट आरएलजेपी की है. वहीं, आरजेडी ने छह और चार सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते हैं. कांग्रेस एक सीट जीती है."
यह भी पढ़ें -