Shivdeep Lande Coming Bihar: 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) ने बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर काम करते हुए कई इनामी और कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर वो मुंबई से बिहार आने वाले हैं. दिसंबर में बिहार लौटेंगे और पहले सप्ताह में वो अपना योगदान देंगे. बिहार में शिवदीप लांडे उन गिने चुने आईपीएस अफसरों में से हैं जिन्हें लोग उनके नाम से ही पहचानते हैं. उन्हें उनकी कार्यशैली के लिए जाना जाता है. अपराधियों के बीच उनके नाम का खौफ है. लड़कियां भी इनकी फैन हैं. बिहार आने से पहले शिवदीप लांडे ने भोजपुरी में दो शब्द बोलकर यहां के लोगों का दिल जीत लिया है.


शिवदीप लांडे ने खुद सोशल मीडिया पर बिहार आने को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, “आज महाराष्ट्र में मेरे कार्यकाल के पांच साल पूरे हुए और बतौर डीआईजी (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड, एटीएस मुंबई) के रूप में मैंने अपना कार्यभार सौंप दिया. मैं अब 'हमार बिहार' में सेवा देने को वापस आ रहा हूं." मालूम हो कि मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी शिवदीप फिलहाल मुंबई में पुलिस क्राइम ब्रांच में डीआईजी के पद पर पोस्टेड थे. इससे पहले वो पटना में सिटी एसपी रहने के अलावा अररिया और रोहतास जिले में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Patna Doctor Wife Murder: रिमझिम हत्याकांड का खुलासा, तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई हत्या, आरोपी ने उसी से पैसे लेकर दी थी सुपारी


पटना में सिटी एसपी रहने के दौरान शिवदीप लांडे ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ, जाली नोट छापने वालों, नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर तहलका मचा दिया था. एक बार जब व्यवसायी की हत्या के बाद दुकानें बंद थीं, तब उन्होंने अपराधी को बीच सड़क पर पकड़ कर पीटा था. इसके बाद इलाके की सारी दुकानें खुल गई थी. अब पांच साल बाद शराबबंदी कानून को लेकर जारी उथल पुथल के बीच बिहार वापस लौट रहे आईपीएस शिवदीप लांडे को सरकार क्या जिम्मेदारी सौंपेगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.  


बिहार के लोगों में खुशी


मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप वामन राव लांडे की बिहार वापसी को लेकर लोगों में बेहद खुशी है. उनके पोस्ट पर बिहार के लोग कमेंट कर अपने-अपने जिले में आने के लिए कह रहे हैं. कोई उन्हें पूर्णिया बुला रहा तो कोई बेगूसराय. एक यूजर ने लिखा, “जरूरत है अभी बिहार को आपके जैसे पुलिस की अभी जो है सबके सब निकम्मे हैं जिस वजह से स्मैक जैसा नशा से लेकर क्राइम हद से ज्यादा बढ़ा हुआ है.”



यह भी पढ़ें- Bihar News: भू-अर्जन पदाधिकारी के 'महल' में छापा, सोने की कलम समेत 61 लाख के गहने बरामद, कैश की गिनती में छूटे पसीने