शिवहर: शिवहर जिला क्षेत्र के जेडीयू विधायक मोहम्मद सर्फुद्दीन पर देर रात जानलेवा हमला किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मोहम्मद सर्फुद्दीन के गाड़ी पर लाठी-डंडे के साथ हमला बोल, उसको क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में विधायक जी बाल-बाल बचे.


निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे वपास


मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद सर्फुद्दीन कल देर रात पिपराही के मेसौढ़ा गांव से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शिवहर डीएसपी पहुंचे और मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.


विधयाक जी ने लगाया आरोप


वहीं इस संबंध में जब विधायक जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कल देर रात दावत खाकर लौट रहा था इसी दौरान साजिश के तहत मुझपर हमला किया गया और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. उन्होंने जफीर आलम के बेटे वामिक पर पैसा देकर हमला कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुझे चोट नहीं आई लेकिन कुछ भी हो सकता था.




भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 52 लाख के पार, रिकवरी रेट 78.86 फीसदी


कोरोना वायरसः जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना के 1,330 नए मामले, 60 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा