बिहारः खाकी वर्दी के रौब में नियम भूले दारोगा, लॉकडाउन में दुकान खुलवाकर खाई मिठाई
दारोगा की पहचान राम प्रमोद सिंह के रूप में की गई है. लॉकडाउन के दौरान मेहेंदिया बाजार में वह दुकान खुलवाकर मिठाई खा रहा था. पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद मामला बढ़ गया. एसपी ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी.
अरवलः बिहार में लॉकडाउन है और पुलिस सड़क पर लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए मुस्तैद है. जो लोग इसका उल्लंघन करते हैं उनसे जुर्माना लिया जाता है कई जगहों पर पुलिस उठक-बैठक भी करा रही है, लेकिन यही पुलिसकर्मी अगर नियमों का उल्लंघन करें तो फिर इनपर कार्रवाई कौन करेगा?
पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर छीना उसका मोबाइल
मामला अरवल जिले के मेहेंदिया थाना क्षेत्र का है जहां वर्दी का रौब दिखाकर एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार को ना सिर्फ दुकान खुलवाई बल्कि वहां बैठकर मिठाई भी खाई. इसी दौरान जब एक पत्रकार ने तस्वीर खींच ली तो दारोगा आग-बबूला हो बैठा. वह पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ उसका मोबाइल भी छीन लिया.
पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के बाद बढ़ा मामला
दारोगा की पहचान राम प्रमोद सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान मेहेंदिया बाजार में वह दुकान खुलवा कर मिठाई खा रहा था. इधर, पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद मामला बढ़ गया.
एसपी ने दिया कार्रवाई करने का भरोसा
पत्रकारों ने इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी से शिकायत की. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि पूरे मामले की वीडियो फुटेज पीड़ित पत्रकार से मंगाई गई है. वीडियो फुटेज की जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः वरमाला के दौरान मुंगेर में हर्ष फायरिंग, कट्टा निकालकर कई राउंड चलाई गोली; VIDEO VIRAL