मुजफ्फरपुर: सफर में सबसे अधिक इस बात की फिक्र होती है कि कैसे हम अपने सामान के साथ सुरक्षित घर पहुंच जाएं. अक्सर ट्रेन से चोरी की खबरें भी आती हैं. हालांकि यात्री कोशिश भी करते हैं कि वह अपने सामान पर नजर रखें लेकिन चोरों का क्या है वो तो जो हाथ लगेगा वही लेकर चले जाएंगे. अब देखिए एक यात्री का एसी कोच से जूता ही चोरी हो गया. मुजफ्फरपुर रेल थाने में जब शिकायत दर्ज हुई तो जाकर मामला सामने आया. परेशान यात्री ने अपने आवेदन में पूरी बात बताई है.


ट्रेन में जूता चोरी होने का मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन स्थित रेल थाने में दर्ज करवाया गया है. पीड़ित यात्री का नाम राहुल कुमार झा है. उसने आवेदन दे कर ट्रेन में जूता चोरी होने की जानकारी दी है. आवेदन में राहुल ने बताया कि वह सीतामढ़ी का रहने वाला है. अंबाला स्टेशन से ट्रेन नंबर 04652 के बोगी नं बी-4 में बैठ कर मुजफ्फरपुर आ रहा था. सीट के नीचे उसने जूता रखा था जो चोरी हो गया.


जीरो एफआईआर के बाद आगे की कार्रवाई


यात्री ने बताया कि जब वह मुरादपुर स्टेशन पहुंचा और सीट के नीचे जूता देखा तो नहीं मिला. इसके बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचने के बाद उसने शिकायत की है. घटना की सूचना के आलोक में रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.


28 अक्टूबर का है मामला


दरअसल, पूरा मामला 28 अक्टूबर का है. उस दिन राहुल अंबाला से यात्रा कर रहा था. मुरादपुर में पता चला कि जूता गायब है. सीतामढ़ी जाने के दौरान मुजफ्फपुर स्टेशन पर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद वह अपने घर सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Government Calender 2023: बिहार सरकार 2023 में कर्मचारियों को देगी बंपर छुट्टी, यहां देखिए डिटेल्स