Darbhanga Airport के अंदर 200 से ज्यादा नीलगाय और जंगली सूअर को मारी जाएगी गोली, वन विभाग का आदेश
Darbhanga News: डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर सुधीर कुमार गुप्ता ने इसको लेकर जानकारी दी है. बताया कि एयरपोर्ट के अंदर से जानवरों को जिंदा पकड़ना या बेहोश कर बाहर निकालना संभव नहीं है.
दरभंगा: वन विभाग ने दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) के अंदर रहने वाले दो सौ से ज्यादा नीलगाय और जंगली सूअर को मारने का बुधवार को आदेश दिया है. डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर रह रहे नीलगाय और जंगली सूअर को मारा जाएगा. शूट का आदेश वन विभाग को मिल गया है. शूटर की मदद से जल्द ही नीलगाय और जंगली सूअरों को मारने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि एयरपोर्ट के अंदर जानवरों को जिंदा पकड़ना या बेहोश कर बाहर निकालना संभव नहीं है. ऐसे में वर्ल्ड लाइफ को सूचित कर हाई लेवल बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए यह नीलगाय और जंगली सूअर खतरनाक बने हैं. कई बार नीलगाय या सूअर दौड़ते हुए रनवे पर चले जाते हैं. करीब तीन चार माह पहले इन्हें पकड़ने का काम शुरू हुआ लेकिन कई तरह की परेशानी हुई. इसके बाद भी सिर्फ चार नीलगायों को पकड़ा जा सका.
हो सकता है बड़ा हादसा
बता दें कि कम समय में दरभंगा हवाई अड्डा भले ही उड़ान स्कीम के मामलों में अन्य सभी हवाई अड्डों को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन इस एयरपोर्ट पर हमेशा एक बड़ा खतड़ा मंडरा रहा है. क्योंकि दरभंगा हवाई अड्डा परिसर के अंदर जंगली सूअर और नीलगाय के उछल कूद से कई बार ये हवाईपट्टी पर भी आ जाते हैं जिससे कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि इससे तत्काल बचाव के उपाय भी किए गए हैं लेकिन वह काफी नहीं है. ऐसे में अब एयरपोर्ट के अंदर नीलगाय सहित जंगली सूअर को मारने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेले के एक थिएटर में हुआ मार, बिना टिकट लिए घुसने पर विवाद शुरू, LIVE वीडियो