सुपौलसरकार हर दिन लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही है. हर दिन दावा भी किया जा रहा कि हर जिले में वैक्सीन के लिए सरकार की ओर से सुविधा बढ़ाई जा रही है. हालांकि सुपौल की स्थिति देखकर सरकार के दावे सवालों के घेरे में हैं. यहां टीका लेने के लिए लोग तो पहुंच रहे हैं लेकिन वैक्सीन नहीं है.


सुपौल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे लोग सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यहां के स्वास्थ्यकर्मी भी टीका की कमी का रोना रो रहे हैं. टीका नहीं रहने के चलते टीकाकरण अभियान की गति थम सी गई है. बीते कई दिनों से इस तरह की समस्या यहां लोगों को झेलनी पड़ रही है.


तीन दिन से किसी लगाया जा रहा था टीका


बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से वैक्सीन की कमी है. टीका की कमी के चलते रविवार को सिर्फ सुपौल प्रखंड में ही टीकाकरण हो पाया था. वहीं, सोमवार को भी टीका की किल्लत देखी गई जबकि मंगलवार को तो स्वास्थ्य विभाग ने एक तरह से हाथ ही खड़ा कर दिया. मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नाइन टू नाइन टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण हुआ. अन्य जगहों पर बंद ही रहा.


अब दो जुलाई से ही वैक्सीन लगने की उम्मीद


फिलहाल दो जुलाई से पहले जिले में टीकाकरण शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सीके प्रसाद ने बताया कि एक जुलाई की रात तक टीका आने की संभावना है. कहा कि पूरे बिहार में ही टीका की कमी है. अगर जल्द टीका को लेकर फैसले नहीं लिए गए तो परेशानी हो सकती है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: सबसे अधिक पटना में मिले नए संक्रमित, चौथे दिन जाकर आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी


हाजीपुरः ससुराल में दामाद का दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से हुआ विवाद तो बाइक में लगा दी आग