आरा: बिहार के आरा में रविवार (14 मई) की सुबह मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मुन्ना यादव सुबह में कृष्णागढ़ थाने से पंचायत कर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच सरैया बाजार पर हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते बड़ी आसानी से भाग निकले. इस सनसनीखेज वारदात को कृष्णगढ़ थाना से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया है. मृतक कृष्णगढ़ थाना के बभनगांवा निवासी मुन्ना यादव थे जो पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी के पति थे.


बताया जाता है कि सुबह वो अपनी बाइक से कृष्णगढ़ थाने से पंचायती करा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा बाजार में मौजूद लोगों के सामने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घरवाले मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर कृष्णगढ़ थाने की पुलिस पहुंची लेकिन मृतक के घरवालों ने पुलिस को शव उठाने से इंकार करते हुए मौके पर सड़क जाम कर दिया.  


फिलहाल घटनास्थल पर काफी तनाव है और लोग हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बता दें कि आज अपराधियों की गोलियों के शिकार मृतक की पत्नी सह पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी को भी पिछले साल होली के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी जिसकी जान इलाज के दौरान डाक्टरों ने बचा ली थी.


पंचायत चुनाव को लेकर घटी उस घटना के बाद आज रविवार को हुए इस कांड को भी पुलिस उसी से जोड़ कर देख रही है. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर तनाव था. हत्या के आरोपी का नाम धनजी यादव बताया जा रहा है जो बभनगंवा का ही निवासी है, उसके घर पर पथराव किया गया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार को भी पथराव में हाथ में चोट लगी है.


भोजपुर एसपी ने क्या कहा?


भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज  मिल गई है. हत्या करने वाले दोनों मुख्य अभियुक्त चिह्नित कर लिए गए हैं. प्राथमिक जांच में इसमें पुरानी अदावत की बात सामने आई है. पिछले साल भी मुखिया के ऊपर गोली चली थी. उसी में से जेल से निकले हुए अभियुक्तों ने उनकी गोली मारकर हत्या की है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम लग गई है. 


इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham: 'डीएसएस का मतलब धीरेंद्र शास्त्री सेना...' बागेश्वर धाम को सुनने पहुंचे युवाओं ने कहा- तेज प्रताप...