Shravan Kumar Statement: ‘बिहार में कोई असली शराब नहीं पिला रहा', श्रवण कुमार बोले- शराबबंदी में भी जहर पी रहे लोग
Hajipur News: हाजीपुर में बीते दिनों तीन लोगों की संदिग्ध मौतें हुईं हैं. कहा गया कि जहरीली शराब पीने के बाद उनकी हालत बिंगड़ी और इलाज के क्रम में मौत हो गई.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बीते कुछ दिनों में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. बताया गया कि सभी ने मौत से पहले शराब का सेवन किया था. चर्चा रही कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हो गई. इस मामले पर रविवार को बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने कहा कि जब लोगों को पता है कि बिहार में शराबबंदी है तो जहर पीने क्यों जा रहे हैं? कहा कि जब पीने जा रहे हैं तो इसका खामियाजा आप और आपके परिवार वाले ही भुगत रहे हैं.
शराबबंदी को लेकर श्रवण कुमार का बयान
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कोई असली शराब नहीं पिला रहा है. सब जहर वाली ही शराब पिला रहे हैं. यह सब जानने के बाद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से सवाल किया गया कि बिहार में शराबबंदी है तो फिर इस तरह की घटना कैसे हो रही है. उन्होंने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि देखें देश में धारा 302 लागू है. जिस पर शराब वाली आरोप लगती है वह जेल में बंद होते हैं. आजीवन कारावास होती है, लेकिन इसके बावजूद भी घटना होती रहती है. इसी तरह समाज में कुछ लोग हैं जो गड़बड़ करते रहते हैं. इन पर सरकार की नजर है. ये बहुत जल्द ही पकड़े जाएंगे.
तीन संदिग्ध मौतों का मामला
वहीं रविवार को श्रवण कुमार अपने समर्थक और कार्यकर्ता से मिलने के लिए हाजीपुर पहुंचे. शराबबंदी को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने ये सारी बातें कहीं है. बता दें कि बीते दो दिन पहले बिहार के हाजीपुर महनार थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी. जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही गई थी. मरने वाले में डीपीएस महनार के प्रिंसिपल शामिल थे. स्कूल में पार्टी हुई थी जिसमें कहा गया कि उन्होंने शराब का सेवन किया था. इसके बाद ही उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP ने दिया झटका तो आया मुकेश सहनी की पार्टी का रिएक्शन, VIP ने बहुत कुछ बोला