Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला के लिए रेलवे छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो. पटना होते हुए गया-जसीडीह, पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल और रक्सौल-भागलपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन (Mela Special Train) चलाई जाएगी. कुछ ट्रेनें हर दिन तो कुछ साप्ताहिक चलने वाली हैं. अलग अलग तिथियों पर परिचालन होगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है. नीचे ट्रेनों के नाम और बाकी जानकारी देखें.


03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन)


यह ट्रेन पटना और जसीडीह के बीच 14 जुलाई से 13 अगस्त तक हर दिन चलाई जाएगी. 03252 पटना से दोपहर 1.25 बजे खुलेगी और रात 7.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 03251 जसीडीह से रात 9.45 बजे खुलेगी और अगले दिन अल सुबह 3.30 बजे यह ट्रेन पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल क्लास के कुल 22 कोच होंगे. अप और डाउन यह ट्रेन राजेंद्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किऊल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशन पर रूकेगी.


03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) 


यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना-आसनसोल के बीच 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी. 03511 आसनसोल से शाम के 4.50 बजे खुलकर रात में 11.10 बजे पटना पहुंचेगी. आने के बाद उसी रात यह ट्रेन 03512 पटना से 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.5 बजे आसनसोल पहुंचेगी.


03654/03653 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में पांच दिन)


यह स्पेशल ट्रेन पटना होते हुए गया और जसीडीह के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी. 03654 गया से प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को रात 8.55 बजे खुलेगी और देर रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से 10 मिनट बाद 11.55 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में 03653 जसीडीह से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को जसीडीह से सुबह 7.45 बजे खुलेगी और दोपहर 2.40 बजे पटना पहुंचेगी. फिर यहां से 2.50 बजे खुलेगी और शाम के 5.50 बजे गया पहुंचेगी.


05551/05552 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में पांच दिन)


यह ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी. 05551 रक्सौल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार की सुबह 5.15 बजे खुलेगी और दोपहर 3 बजे भागलपुर पहुंचेगी. उसी दिन 05552 भागलपुर से शाम के 4.30 बजे खुलेगी और अगले दिन अल सुबह 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.


03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)


यह ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार मतलब 15, 22, 29 जुलाई और 5 एवं 12 अगस्त को आसनसोल से शाम 4.50 बजे खुलकर रात के 11.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03508 पटना से शुक्रवार 15, 22, 29 जुलाई और 5 व 12 अगस्त को देर रात 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी.


03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)


यह ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. 03509 आसनसोल से प्रत्येक मंगलवार, 12, 19, 26 जुलाई और 2 व 9 अगस्त की शाम 4.50 बजे खुलकर रात 11.10 बजे पटना पहुंचेगी. उसी रात 03508 पटना से 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: केंद्र में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पटना पहुंचे RCP सिंह, कहा- अपनी परिश्रम और ताकत से बनाई पहचान


Bihar News: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, 12 जुलाई को आएंगे पटना