नालंदा: बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) शनिवार की सुबह बिहार शरीफ के सर्किट हाउस पहुंचे. जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में लोग अपनी समस्या को लेकर सर्किट हाउस पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की. गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि चाहे पत्रकार हो, अधिकारी हो या फिर आम लोग हो इन सब के साथ ऐसा कृत नहीं करना चाहिए. ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे उनकी भावना को ठेस पहुंचे. हर जनप्रतिनिधि को व्यवहार कुशल होना चाहिए. यदि विधायक गोपाल मंडल ऐसा कृत करते हैं तो मैं समझता हूं कि प्रायश्चित करना चाहिए.


हरिभूषण ठाकुर कानून को नहीं जानते हैं- मंत्री श्रवण कुमार 


वहीं, बीजेपी के हरीभूषण ठाकुर ने बिहार को हिंदू राष्ट्र राज्य घोषित करने की मांग की है. इस पर जेडीयू के मंत्री ने कहा कि हरी हरिभूषण ठाकुर संविधान नहीं पढ़ते हैं, कानून को नहीं जानते हैं, वो सिर्फ अपनी बात को रखना जानते हैं. उसका परिणाम क्या होगा? उनको मालूम नहीं है. बिहार के साथ साथ पूरे इंडिया के धर्मों का सम्मान करना चाहिए. किसी भी धर्म में लोगों की संख्या की कम हो या ज्यादा हो, संख्या से धर्म की वास्ता नहीं है.


गोपाल मंडल पत्रकारों से बात करते हुए भाषा की मर्यादा भूलें


बता दें कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने शु्क्रवार को सवाल किया कि आप रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. इसी पर विधायक जवाब देते हुए उत्तेजित हो गए. उन्होंने कहा कि "लहराएंगे पिस्टल... तू लोग (पत्रकार) हमारा बाप हो." हालांकि सवाल के जवाब में पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल शांति से बहाना बना रहे थे. गोपाल मंडल ने कहा, "बेल्ट छूट गया था और रिवॉल्वर ले लिया. रिवॉल्वर पैजामा में रख लिए. " इतना कहते ही पत्रकारों ने सवाल किया कि आप हाथ में लेकर लहराइगा? जिसके जवाब में विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए.


ये भी पढे़ं: Bihar Caste Survey: 'BJP नेता शिक्षित नहीं हैं', बिहार को हिंदू राज्य बनाने के मुद्दे पर MLA हरिभूषण ठाकुर को I.N.D.I.A की दो टूक