Nalanda Shrawon Kumar: बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर गुरुवार (14 मार्च) से वायरल होना शुरू हुआ है. यह वायरल वीडियो बीते बुधवार (13 मार्च) का बताया जा रहा है. सोहसराय के किसान कॉलेज परिसर में सांसद निधि के तहत 22 पानी टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. इसी कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत कॉलेज के प्रोफेसर मौजूद थे. इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि श्रवण कुमार प्रोफेसर पर ही भड़क गए. खूब खरी खोटी सुनाई.


दरअसल, मंत्री श्रवण कुमार के पहुंचते ही किसान कॉलेज के प्रोफेसर सुधीर रंजन स्वागत करने लगे. इस दौरान उन्होंने मंत्री और सांसद को स्वागत के वक्त गले लगा लिया. इस पर मंत्री श्रवण कुमार भड़क गए. प्रोफेसर की क्लास लगा दी. मंत्री ने प्रोफेसर से कहा, "तुम कौन हो? हटो इधर, लग रहा है रिश्तेदार हैं हम, बुझा रहा समधी मिलन करने आए हैं."






प्रोफेसर के माफी मांगने पर भी शांत नहीं हुए श्रवण कुमार


इस घटना के बाद प्रोफेसर ने मंत्री से माफी मांगी. हालांकि श्रवण कुमार फिर भी शांत नहीं हुए. बाद में कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और पत्रकारों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया था जो अब सामने आया है. मंत्री श्रवण कुमार का यह वीडियो वायरल होने के बाद एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई है. आरजेडी ने सवाल उठाते हुए निशाना साधा है.





'श्रवण कुमार का इलाज कराएं जेडीयू कार्यकर्ता'


आरजेडी नेता सह जिला प्रधान सचिव सुनील यादव ने इस वीडियो पर कहा कि मंत्री और सांसद का व्यवहार ठीक नहीं दिखा है. वीडियो में जिस प्रकार से कह रहे हैं उससे लग रहा है कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जेडीयू कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि इनका इलाज कराएं नहीं तो हम लोग चंदा करके मंत्री श्रवण कुमार का इलाज कराएंगे ताकि इस तरह किसी शिक्षाविद को अपमान न झेलना पड़े. मंत्री के इस व्यवहार से जिले के शिक्षक और प्रोफेसर मर्माहत हैं.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, गोली लगने से महिला की मौत, आरोपित फरार