भागलपुर: यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में भागलपुर के लाल श्रेष्ठ अनुपम ने 19वां रैंक लाकर देश भर में बिहार का नाम रौशन किया है. उनके पिता दीपक कुमार और माता आशा देवी का यह सपना था कि उनका बेटा IAS बने और श्रेष्ठ ने उसे साकार कर दिया है. इस संबंध में श्रेष्ठ अनुपम की बहन प्रज्ञा प्रियदर्शिनी ने कहा कि आज मुझे रक्षा बंधन का असली गिफ्ट मिला है. वहीं श्रेष्ठ अनुपम ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके इस मुकाम तक पहुंचने में माता-पिता का बड़ा योगदान रहा है, उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था.


श्रेष्ठ अनुपम की सफलता से घर के तमाम सदस्य काफी खुश हैं. बता दें कि श्रेष्ठ अनुपम ने स्कूली शिक्षा संत जोसफ स्कूल से की है, जिसके बाद इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली आईआईटी से की है. उन्होंने यूपीएससी में 19वां रैंक दूसरे प्रयास में हासिल किया है. मिली जानकारी अनुसार आर्ट्स विषय से तैयारी करते हुए उन्होंने परीक्षा पास की है.


श्रेष्ठ अनुपम एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि आज सबसे बड़ी खुशी मेरे माता-पिता को मिली है. उनका एक सपना था जो आज मैंने साकार कर दिया. मेरे पिता ने भी 4 बार इस परीक्षा के लिए अटेम्प्ट लिए था, लेकिन वह किसी वजह से सफल नहीं हो पाए.


उन्होंने बताया कि सफलता के लिए मेहनत और लगातार लगे रहने की जिद सबसे जरूरी है. बता दें कि अनुपम और उनकी बहन दोनों आईआईटी के विद्यार्थी रहे हैं. बहन प्रज्ञा प्रियदर्शिनी फिलहाल बेंगलुरु में कार्यरत है.