Patna News: श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का पटना में निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर
स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज के बिहार समेत देश भर में लाखों अनुयायी हैं. लक्ष्मी नारायण मंदिर हुलासगंज के मठाधीश स्वामी जी की ख्याति दूर-दूर तक फैली है.
![Patna News: श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का पटना में निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर Shri rang ramanujacharya ji maharaj passed away in private hospital in patna whole family in mourning ann Patna News: श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का पटना में निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/3692adc509cb314e551941952f815f63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः गुरुवार को पटना के कंकड़बाग स्थिति एक निजी अस्पताल में हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का निधन हो गया. पिछले कई दिनों से बीमार थे. इसको लेकर उनका इलाज चल रहा था. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. निधन की खबर से शोक की लहर है.
स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज के बिहार समेत देश भर में लाखों अनुयायी हैं. वैष्णव संप्रदाय के वे बड़े संत हैं. लक्ष्मी नारायण मंदिर हुलासगंज के मठाधीश स्वामी जी की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के अलावा इलाके के कई भक्त भी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल आ रहे थे. अब निधन के बाद वैसे भक्तों की भी भीड़ जुटी है.
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
कहा जा रहा है कि स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज को सांस लेने में तकलीफ थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया था इसके बाद उन्हें पटना लाया गया. यहां गुरुवार की शाम पांच बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें- Bihar By-election: बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव का एलान, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई थी सीट
इधर, कहा जा रहा है कि स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का पार्थिव शरीर पटना से हुलासगंज स्थित आश्रम में लाया जाएगा. अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ जुट सकती है. बता दें कि हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जब भी पूजा होती थी तो लोगों की भीड़ लगती थी. कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में भी काफी संख्या में आसपास और दूर के भक्त शरीक होते थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश और लालू पर PK ने लगाया आरोप तो सामने आईं दोनों पार्टियां, RJD और JDU ने कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)