Shyam Rajak: आरजेडी छोड़ पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं, मीडिया से बात करते हुए श्याम रजक ने कहा कि उनको जानने वाले जानते हैं कि उनके पास नीतियों, विचारों और मुद्दों पर आधारित एक विजन है. चंद्रशेखर के साथ राजनीति की शुरुआत की थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि सम्मान और स्वाभिमान से समझौता मत करना और कोई भी फैसला लेने से पहले समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति की आंखों में देखना और देखना कि आपका फैसला उसके लिए कितना फायदेमंद होगा इसलिए, मैंने आरजेडी को छोड़ने का फैसला किया.


सीएम नीतीश के साथ करेंगे काम- श्याम रजक 


श्याम रजक ने कहा कि आरजेडी छोड़ने का फैसला करने के बाद मेरे सामने कई सवाल थे. लेकिन, जब मैंने फुलवारी की जनता और साथियों से राय ली, तो सभी ने मुझे यही राय दी कि मैं नीतीश कुमार के साथ अपनी सोच को जोड़ दूं. मैंने पहले भी कहा था कि मैं लोगों से राय लेकर कोई काम करूंगा. जब मैंने सबकी राय ली और सभी चीजों को मंथन किया, तो मैंने पाया कि मेरी सोच और नीतीश कुमार की सोच मेल खाती है. इसलिए, अगर मैं उनके साथ अपनी सोच को जोड़ दूं, तो मेरी आत्म संतुष्टि होगी और मैं उनके लिए कुछ कर सकने के लिए अपना नैतिक कर्तव्य निभा सकूंगा.






श्याम रजक आरजेडी के रहे हैं कद्दावर नेता


श्याम रजक बिहार के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता हैं. वह राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के साथ जुड़े रहे हैं. वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. श्याम रजक ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1970 के दशक में की थी, जब वे जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन से जुड़े थे. बाद में वे आरजेडी में शामिल हो गए और 2000 में बिहार सरकार में मंत्री बने. 2015 में श्याम रजक ने आरजेडी छोड़ दिया और जेडीयू में शामिल हो गए. वे 2017 तक जदयू में रहे और उसके बाद फिर से आरजेडी में शामिल हो गए थे.


(आईएएनएस से भी जानकारी)


ये भी पढे़ं: Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने उठाया त्रिशूल, कैसे होगी सुरक्षा? कहा- 'धर्म के रक्षार्थ...'