लालू यादव के पटना पहुंचने पर बोले श्याम रजक, RJD-JDU कभी साथ नहीं आएंगे, जातीय जनगणना पर सरकार का समर्थन
चारा घोटाले मामले में जमानत मिलने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
पटना: आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam Rajak) ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) के बिहार आने से पार्टी में खुशी की लहर है. कार्यकर्ता उत्साहित हैं. अब मजबूती से बिहार सरकार को सदन में आरजेडी घेरेगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन नहीं होगा. दोनों दल साथ कभी नहीं आएंगे. जेडीयू और बीजेपी को सिर्फ सत्ता से मतलब है. इन दोनों ने बिहार को बर्बाद कर दिया. एनडीए सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकेंगे.
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि लालू के बिहार आने से पार्टी में ऊर्जा का संचार हुआ है. उनके मार्गदर्शन में पार्टी और मजबूत होगी. सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जातीय जनगणना पर जेडीयू का समर्थन आरजेडी करेगी. बिहार में हर हाल में जातीय जनगणना होकर रहेगा. बीजेपी जातीय जनगणना पर बिहार सरकार का साथ दे या न दे, लेकिन आरजेडी देगी. आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन होगा या नहीं इस पर मैं अभी कोई जवाब नहीं दे सकता हूं. ना इसकी अभी कोई संभावना है.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: JDU में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर अब भी सस्पेंश, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कौन लेगा फैसला
पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत मिलने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. लालू के पटना आने से पार्टी में उत्साह चरम पर है.
सक्रिय राजनीति में वापसी पर संशय बरकरार
बिहार में राज्यसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आरजेडी का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर लालू फैसला लेंगे. पार्टी की मजबूती के लिए आरजेडी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने लालू यादव व उनके परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज कर छापेमारी की थी. इस मामले में लालू और उनका परिवार सीबीआई के चंगुल में फंस सकता है. सक्रिय राजनीति में वह कब लौटेंगे इस पर अभी संशय बरकरार है.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी