Sidhu Moose Wala Case: पंजाब के मशूहर सिंगर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड का कनेक्शन बिहार तक पहुंच गया है. पंजाब पुलिस ने मूसे वाला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए गोपालगंज से मोहम्मद राजा नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद राजा लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार के लिए काम करता था. एसपी आनंद कुमार ने शुक्रवार को राजा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
गिरफ्तार राजा दिल्ली, पंजाब और बिहार के गैंग के लिए काम करता था. पंजाब पुलिस गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ उसे लुधियाना लेकर चली गई. पंजाब पुलिस ने राजा की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गैंगेस्टर शक्ति सिंह और अफजल खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मूसे वाला हत्याकांड का कनेक्शन पंजाब पुलिस खंगाल रही है. गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई में स्थानीय मीरगंज थाने की पुलिस शामिल थी.
यह भी पढ़ें- Patna University: बिहार का पहला विश्वविद्यालय जहां लागू हुआ CBCS, स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम को मंजूरी
राजा पर गोपालगंज में कई मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार अपराधी राजा पर गोपालगंज के मीरगंज और उचकागांव थाने में हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जांच में पता चला कि राजा के बैंक खाते में रंगदारी के पैसे आते थे. लॉरेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी जाती थी और कुछ पैसों का ट्रांजेक्शन भी हुआ है. फिलहाल पंजाब पुलिस गोपालगंज के राजा से पूछताछ में जुटी है और आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. पंजाब पुलिस की पूछताछ के बाद राजा के संपर्क में रहने वाले बिहार के 25 से ज्यादा सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक बार फिर दबिश बढ़ा सकती है.
बता दें कि सिद्धू मूसे वाला पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता थे जिनकी 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई ग्रुप पर पुलिस को शक हुआ और लॉरेंस से पूछताछ शुरू कर दी गई. लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए. पंजाब पुलिस के मुताबिक लुधियाना के एक कारोबारी के पास चार जून को अंतरराष्ट्रीय और भारतीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आए थे.
फरार हो गया था मोहम्मद राजा
कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह का सदस्य बता कर उनसे 10 लाख रुपये की मांग की और ऐसा नहीं करने पर सिद्धू मूसे वाला की तरह सजा भुगतने को तैयार रहने को कहा था. शिकायत को लुधियाना पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों के कॉल डिटेल्स खंगाले. आरोपियों का लोकेशन दिल्ली में पाया गया. पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन वहां से मोहम्मद राजा फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार में बवाल के बाद BJP का बयान- जो इसको जानेगा वो सराहेगा, पढ़ें विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा