Sikkim Army Accident: सिक्किम सड़क हादसे में भोजपुर के नायक शहीद, मां-पिता को शहादत की खबर नहीं, गांव में मातम
Bihar News: शुक्रवार को सिक्किम में सड़क हादसे में आर्मी के 16 जवान शहीद हो गए. शहीदों में दो बिहार के भी जवान शामिल हैं.
आरा: उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना की एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों जेसीओ के साथ साथ कुल 16 जवान शहीद हो गए. इनमें बिहार के भी दो शहीद जवान शामिल हैं. इस हादसे में भोजपुर के लाल नायक प्रमोद सिंह भी शहीद हुए हैं. प्रमोद की शहादत की खबर मिलते ही परिवार समेत बामपली गांव में शोक की लहर है.
माता पिता को नहीं है शहादत की जानकारी
शहीद जवान प्रमोद सिंह उदवंतनगर के वामपाली गांव के रहने वाले थे. इस खबर के मिलने के बाद से ही पूरे वामपाली गांव में सन्नाटा पसरा है और लोगों में गम का माहौल है. शहीद जवान के माता-पिता को अब तक बेटे की शहादत की जानकारी नहीं दी गई है. वहीं शहीद की पत्नी देहरादून में अपने बच्चों के साथ रह रही थी जो देर शाम तक पत्नी गांव पहुंच रही हैं. शहीद के गांव वामपाली स्थित घर पर लोगों का आना-जाना शुरू हो चुका है. शहीद के बड़े भाई अजय सिंह ने कहा कि उन्हें अपने भाई के शहीद होने की खबर शुक्रवार शाम को मिली.
सिक्किम में 221 फील्ड रेजिमेंट में आर्टिलरी कोर में नायक थे
साल 2011 में दानापुर में जॉइनिंग के बाद फिलहाल वो सिक्किम में 221 फील्ड रेजिमेंट में आर्टिलरी कोर में नायक के पद पर तैनात थे. शहीद जवान प्रमोद सिंह दो महीनों की छुट्टी लेकर गांव आए थे और 20 दिनों पहले ही वो गांव से छुट्टी बिताने के बाद सिक्किम अपने पोस्ट की ओर लौट गए थे. दो बहनों और दो भाई में सबसे छोटे थे प्रमोद सिंह के पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं. उनकी शहादत से गांव की आंखें नम हैं. घर में तो जैसे मातम छाया हुआ है. बता दें कि इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक जताया था. हादसे में शहीद सभी सैनिकों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी.
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi: मोतिहारी ईंट भट्ठे में हुए ब्लास्ट पर PM मोदी ने जताया शोक, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान