(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Buxar Crime News: 'प्रमुख बनेगा? इसको मार डालो', सिमरी प्रखंड प्रमुख के पति और उप प्रमुख पर जानलेवा हमला, 20 पर केस दर्ज
Buxar News: सदर अस्पताल पहुंचने के बाद सिमरी प्रमुख सहित अन्य लोग अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
बक्सर: सिमरी प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख पर शुक्रवार शाम को जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन्हें दिनदहाड़े ब्लॉक परिसर में ही कट्टा, हॉकी स्टिक और लाठियों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज कर उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
उधर सदर अस्पताल पहुंचने के बाद सिमरी प्रमुख सहित अन्य लोग अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जहां सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं घटना की सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.
नीरज पाठक और उप प्रमुख चंदन कुंवर गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक की गई थी. बैठक में विपक्षी लोगों के द्वारा नियमों की अवहेलना का आरोप लगाया जा रहा था. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को गाइड लाइन दिखाई और कहा विकास कार्यों में कहीं से भी नियमों की अवहेलना नहीं हो रही और फिर बैठक समाप्ति के पश्चात सभी सदस्य अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि (पति) नीरज पाठक और उप प्रमुख चंदन कुंवर प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में बैठने के बाद करीब 3:30 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचते ही स्कॉर्पियो में सवार करीब आधा दर्जन लोग उतरे और लाठियों और हॉकी स्टिक से पीटकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस दौरान दोनों जब बेहोशी की हालत में होकर गिर गए, जिसके बाद सभी अपराधी आसानी से भाग निकले, जबकि प्रखंड परिसर में ही महज़ 100 गज की दूरी पर सिमरी थाना मौजूद है. प्रमुख प्रतिनिधि की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए.
सिमरी प्रखंड प्रमुख के पति ने बताई पूरी कहानी
सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक होनी थी, जहां 15 दिन पूर्व ही वे लोग चाहते थे कि मीटिंग सफल ना हो और हमारी मीटिंग सफल हुई. उन्होंने कहा कि सत्यनारायण दूबे और उनके पुत्र के अलावा अन्य लोग इस घटना में शामिल हैं. वहीं घटना में घायल प्रमुख प्रतिनिधि (पति) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग समाप्त होने के बाद हम लोग गाड़ी पर बैठकर जाने लगे.
इसी बीच दो स्कॉर्पियो आई और गाली गलौज के साथ हथियारों से लैस बदमाश उनके साथ मारपीट करने लगे. बोले-प्रमुख बनेगा? इसको मार डालो, बनावटी पिस्टल से गोली चलाई, मगर गोली मिस हो गई, उसके बाद कटे से सिर पर वार किया और मैं बेहोश हो गया. हमने जितने लोगों का नाम दिया है उन सभी के ऊपर अपराधिक मुकदमे पूर्व से ही दर्ज हैं.
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ श्याम रजक ने बताया कि नीरज पाठक एवं चंदन कुमार घायल होकर आए हैं. इनका सिटी स्कैन, एक्सरे किया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है. सदर अस्पताल में पहुंचे नगर थाने के एसआई मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 5 लाख रंगदारी एवं वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें 10 नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Darbhanga Crime News: शराब मामले में JDU विधायक का चचेरा भाई गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार