पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (जमुई) में सत्र 2023-2024 में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. 15 जुलाई 2022 यानी आज से चार अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड की ओर से जारी वेबसाइट पर (http://secondary.biharboardonline.com) पर जान होगा. सारी जानकारी भरने के बाद अंत में ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भी देना होगा जो सामान्य वर्ग के लिए 200 रुपये है. अनूसूचित जाति और जनजाति के लिए 50 रुपये देने होंगे.
नामांकन के लिए 60 सीटें छात्र और 60 सीटें छात्राओं के लिए निर्धारित हैं. एक अप्रैल 2023 को आवेदक की न्यूनतम उम्र 10 और अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा छात्र राज्य के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में 5वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए. 20 अक्टूबर 2022 को प्रारंभिक परीक्षा होगी. इस परीक्षा में चो पास करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा जो 22 दिसंबर 2022 को आयोजित होगी. मुख्य परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा. इसके बाद नामांकन कराया जाएगा.
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
सबसे पहले जान लें कि आवेदन करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा. सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है. आवेदन करते समय जिले का नाम, प्रखंड का नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देनी है. इसके बाद उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी से अप्रूव करवाना होगा. अगर आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होती है तो छात्र चार अगस्त तक उसमें सुधार कर सकते हैं. किसी तरह की दिक्कत होने पर 0612-2232074 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों के बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. दो घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. मुख्य परीक्षा तीन सौ अंकों की होगी. पहली पाली में 150 अंकों में सौ नंबर की गणित की परीक्षा होगी. 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता की परीक्षा होगी. दूसरी पाली की परीक्षा भी इसी तरह 150 अंकों की होगी. अंत में 120 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: पटना SSP ने PFI की ट्रेनिंग को संघ से जोड़ा, कहा- RSS की शाखा की तरह दे रहे थे प्रशिक्षण