लखीसराय: बिहार के अलग-अलग जिलों में एक अक्टूबर को हुई सिपाही भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक होने की खबर सामने आई थी. इस मामले में कई सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए जिसके पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा भी रद्द कर दी गई. इस मामले में गिरोह के एक सदस्य को लखीसराय में पकड़ा गया है. इसके तार दिल्ली से जुड़ रहे हैं. मास्टरमाइंड दिल्ली में रहता है. बुधवार (04 अक्टूबर) को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.


चंदन के पास से मिले मोबाइल और दस्तावेज


गिरफ्तार चंदन ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं. इस पूरे मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने लखीसराय से चंदन को गिरफ्तार किया है. एसपी पंकज कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चंदन कुमार की गिरफ्तारी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा गांव से हुई है. चंदन की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल फोन और उसके पास से बरामद महत्वपूर्ण दस्तावेज से यह साफ हो गया है कि इसका प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा हाथ था.


खाते में मिले 16 लाख रुपयों को किया गया फ्रीज


एसपी पंकज कुमार ने बताया कि चंदन के बैंक एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है‌, जिसमें 16 लाख रुपये मिले हैं. चंदन ने पुलिस को बताया है कि प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड दिल्ली में रहकर इस बड़े खेल को अंजाम देता है. वहां वह सरकारी नौकरी करता है. एसपी ने कहा कि इस मामले में 13 लोगों को परीक्षा के दिन ही पकड़ा गया था जिसे बाद में जेल भेज दिया गया था.


अब तक 14 सेटर को भेजा गया जेल


एसपी ने बताया कि परीक्षा के दिन जिले के सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी, माणिकपुर और किऊल थाना क्षेत्र के कुल 13 सेटर को जेल भेजा गया था. अब तक कुल 14 गिरफ्तारी हुई है. इन सेटरों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, पांच चारपहिया वाहन, दो माइक्रो प्रिंटर सहित आंसर शीट एवं अन्य कागजात बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Survey: जातीय गणना के आंकड़ों पर तारकिशोर प्रसाद ने उठाए सवाल, लालू-नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात