Bihar News: समस्तीपुर में SHO हत्याकांड में तीन SIT का गठन, SP ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिया 10 दिन का टास्क
Samastipur News: समस्तीपुर में एसएचओ हत्याकांड में एसपी विनय तिवारी दल-बल के साथ शहबाजपुर गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही मामले को लेकर जानकारी दी.
समस्तीपुर: जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में सोमवार की रात मवेशी चोरों के द्वारा मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव के सिर में गोली मारकर हत्या (SHO Murder Case) कर दी गई थी. 36 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी जांच पड़ताल में ही जुटी हुई है. बुधवार को एसपी विनय तिवारी दल-बल के साथ शहबाजपुर गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान एसपी विनय तिवारी ने कहा कि तीन डीएसपी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग एसआईटी टीम का गठन किया गया है. टीम में दस थानाध्यक्ष शामिल हैं. वहीं, एसपी ने दस दिनों के अंदर घटना में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी करने का दावा भी किया.
एसपी ने दिए कई निर्देश
घटनास्थल पर जांच के दौरान एसपी ने मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, पहली एसआईटी टीम काम होगा कि वह मामले का इन्वेस्टिगेशन पार्ट को पूरा करेगी. दूसरी एसआईटी टीम घटना में शामिल आरोपी चोरों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी का काम करेगी. वहीं, तीसरी टीम का काम है कि वह नंद किशोर यादव के मृतक परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि को भुगतान कराने में परिवार का मदद करेगी.
घटना के दिन भी मवेशी चोरी करने पहुंचे थे चोर
वहीं, एबीपी न्यूज टीम ने भी बुधवार को घटनास्थल सहित आसपास के गांव का दौरा किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आया, जिस रात मवेशी चोरों ने मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव के सिर में गोली मारकर हत्या की थी. उस रात हत्या से तीन घंटे पहले घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही बेलामेघ पंचायत के वार्ड चार में मवेशी चोरी कर ले जाते चोर को ग्रामीणों ने खदेड़कर अपनी मवेशी को बचाया था. इस दौरान उनका ग्रामीणों ने पीछा किया तो चोरों ने दो तीन राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले.
'तीन वर्षों से इस गांव में मवेशी की चोरी हो रही है'
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से इस गांव में मवेशी चोरी की घटना हो रही है. कुछ माह पूर्व भी कई मवेशी को चोर चुरा ले गए थे, लेकिन इस बार नहीं हो पाया. पिछले वर्ष ही चोरी की घटना में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. वहीं, सोमवार की रात गांव मे मवेशी की चोरी की घटना मामले में एसपी ने कहा कि ग्रामीण की तरफ से कोई एफआईआर थाने में दर्ज नहीं कराई गई है.
ये भी पढ़ें: Samastipur SHO Death: शहीद दारोगा के घर अररिया में मातम, चार भाइयों में सबसे छोटे थे नंदकिशोर, अंतिम संस्कार आज