सीतामढ़ीः रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भनसपट्टी के समीप धर्मकांटा में गुरुवार की सुबह अचानक सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) होने से आसपास के इलाके गूंज उठे. रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग के बाद एक-एक कर दस से अधिक सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. लोगों का कहना है कि 12 से 15 सिलेंडर फटे हैं, हालांकि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि कितने सिलेंडर फटे हैं. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक वहां खाली गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक भी आग की चपेट में आ गया और वह भी जल गया.


सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. धर्मकांटा में रखे गैस सिलेंडर में आग कैसे लगी और वहां दस से अधिक गैस से भरे सिलेंडर क्यों रखे थे इसकी भी जांच होगी. घटना के बाद से धर्म कांटा का संचालक, ट्रक चालक और खलासी फरार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मकांटा पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जाती है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.


यह भी पढ़ें- Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती


स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी लगाया आरोप


स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मकांटा के बगल में औराई थाना क्षेत्र के चांदवारा गांव के दिनेश साह की जमीन और दुकान है. वह वहां पर वर्षों से डीजल व पेट्रोल की बिक्री का अवैध कारोबार करता है. इसकी जानकारी आम लोगों के अलावा पुलिस प्रशासन को भी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है. बता दें कि दिनेश ने इस बार के पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर जीत दर्ज की है.



यह भी पढ़ें- Manjhi On Liquor: जीतन राम मांझी ने बताया शराब पीने का ‘मंत्र’, मेडिकल साइंस कहता है- थोड़ा-थोड़ा लेना गलत नहीं